IND VS ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी को एयरपोर्ट पर रोका; दूसरा हुआ सीरीज से बाहर

IND VS ENG: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए एक बार फिर भारत लौट आई है। भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अबूधाबी से इंग्लैंड की टीम 12 फरवरी की शाम भारत लौटी है। इंग्लैंड की टीम अबू धाबी से राजकोट चार्टर्ड फ्लाइट से लौटी है। यह पहला मामला है जब कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सीधे राजकोट में उतरी है।

एयरपोर्ट पर रोका ये इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी

IND VS ENG: आपको बता दें दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी। इसी दौरान पाकितानी मूल के इंग्लैंड के स्टार स्पिनर रेहान अहमद को राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। दरअसल, रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीजा ही था। ऐसे में रेहान अहमद को 2 घंटे से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल वीजा की कार्रवाई की। इसके बाद रेहान अहमद को वीजा दिया गया और फिर उन्हें जाने दिया गया। आपको बता दें कि रेहान अहमद को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के साथ टीम होटल जाने की इजाजत तो मिल गई है। लेकिन, ये मामला अभी सुलझा नहीं है।

रेहान अहमद को 24 घंटे की डेडलाइन

IND VS ENG: रिपोर्ट्स के मुताबिक रेहान अहमद को राजकोट एयरपोर्ट से टीम के साथ होटल जाने की इजाजत तो मिली है। लेकिन, 24 घंटे की डेडलाइन के साथ मिली है। ये 24 घंटे उन्हें अपने कागजात को दुरुस्त करने के लिए दिए गए हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद को ये काम राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले करने होंगे।

इंग्लिश टीम के पास अभी तीन ही स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। इनमें रेहान और बशीर के अलावा टॉम हार्टली का नाम आता है। जैक लीच 11 फरवरी को इंग्लिश स्क्वॉड से बाहर हो गए। उन्हें हैदराबाद टेस्ट में चोट लगी थी। वे इससे उबर नहीं पाए. इंग्लैंड ने उनका रिप्लेसमेंट नहीं बुलाया है।

IND VS ENG: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड और भारतीय टीम:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Health: अगर आप ज्यादा पसीना आने से है परेशान तो कर ले ये काम, आपको बेहद मिलेगा आराम
Hrithik Roshan: बॉक्स ऑफिस पर फाइटर को झटका, पठान ने चटाई धूल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।