IND VS ENG: रांची में खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, इस बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी है। खास बात यह है कि इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए है।

हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया ने की शानदार वापसी

आपको बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हैदराबाद में भारत को हराया था। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले विशाखापत्तनम टेस्ट जीता और फिर राजकोट में मैदान मारते हुए 2-1 की बढ़त बना ली। राजकोट में इंग्लैंड को 434 रनों से हार मिली थी। इसके बाद से ही माना जाने लगा था कि टीम में बदलाव होगा।

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में स्पिनर रेहान अहमद की जगह मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर को और मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को टीम में जगह दी है। इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच में दो स्पिनर्स (हार्टले और बशीर) और दो तेज गेंदबाजों (एंडरसन और रोबिन्सन) के साथ मैदान पर उतरेगी।

इस बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का ऐलान अभी नहीं हुआ है। जबकि, टीम इंडिया में एक बदलाव तय माना जा रहा हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच से बाहर बैठा दिया है, ऐसे में उनकी जगह मुकेश कुमार या आकाश दीप को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।

रांची में कैप्टन रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन

रांची में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम है। उनके बल्ले से यहां 212 रन निकल हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने दो मैच में 202 रन बनाए हैं। जडेजा ने दो मैच में 105 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में जडेजा ही नंबर-1 हैं। उन्होंने दो मैच में 12 विकेट लिए हैं। अश्विन ने दो मैचों में 3 विकेट लिए हैं।

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

लोकसभा चुनाव 2024: INDI गठबंधन से कांग्रेस को दिल्ली में मिल सकती हैं 3 सीटें, जानिए पूरा समीकरण!
Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम को ईडी ने भेजा 7वां समन, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।