IND VS ENG: चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 3 -1 की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला गया। भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल कर ली है। 192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन 26 फरवरी चाय से पहले हासिल कर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि भारतीय टीम की अपने घरेलू मैदान पर लगातार यह 17वीं सीरीज जीत है।

गिल ने लगाया अर्धशतक

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। हालांकि, एक समय भारत ने सिर्फ 120 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी है।

गिल 52 और जुरेल 39 रनों पर नाबाद पारी खेली है। ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि उनके साथ यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाए रजत पाटीदार ने जरूर निराश किया वो बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए।

सर जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। युवा सरफराज खान भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से शोएब बसीर ने 3 विकेट झटके जबकि टॉम हार्टले और जो रूट के एक एक सफलता हाथ लगी।

शोएब बशीर ने दो गेंद पर लिए दो विकेट

इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर ने एक बार तो मैच का पासा पलट दिया था। उन्होंने ने दो गेंद पर दो विकेट को आउट कर पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने रवींद्र पहले सर जडेजा को आउट किया। और अगली ही गेंद पर फिर सरफराज खान को आउट कर दिया। उस समय भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन था। और उस समय लगा था की भारत अब संकट में पड़ सकता है। लेकिन भारतीय टीम ने बाजी मार ली और मैच को जीत अपना परचम लहरा दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

इंग्लैंड की प्लेइंग-11:  जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली सीएम, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कही ये बात
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 7–8 चरणों में होगा, 13 मार्च के बाद हो सकते है चुनाव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।