खेल-कूद

IND VS NED: बेंगलुरू की पिच पर कल भिड़ेंगे भारत और नीदरलैंड की टीमें, कैसी होगी पिच कैसा रहेगा मौसम; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS NED: वर्ल्डकप 2023 का 45वां मुकाबला कल 12 नवंबर बेंगलुरु में खेला जाना है। भारत और नीदरलैंड की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से भिड़ेंगी। टीम इंडिया का प्वाइंट्स टेबल में टॉप रहना तय है। ऐसे में 15 नवंबर को सेमीफाइनल से पहले एक तरह से रोहित सेना के लिय यह ड्रेस रिहर्सल होगा।

IND VS NED:  दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है। डच टीम ने इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर को अंजाम देते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया था। इसे देखते हुए भारतीय टीम नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान

IND VS NED: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। यहां पिच पर बाउंस अच्छा देखने को मिलता है, जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। इतना ही नहीं बल्कि छोटा मैदान होने की वजह से चौकों-छक्कों की बारिश भी जमकर देखने को मिलती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना रहेगी।

वेदर डॉट कॉम के अनुसार, भारत बनाम नीदरलैंड मौसम रिपोर्ट बताती है कि 12 नवंबर( रविवार) को बेंगलुरु शहर का तापमान दिन के दौरान 27 डिग्री सेल्सियस और रात में 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन रात तक आसमान साफ हो जाएगा।

भारत बनाम नीदरलैंड मौसम रिपोर्ट के अनुसार, दिन के दौरान बारिश की संभावना 2% और रात में 3% है। इसलिए, इंडिया बनाम नीदरलैंड मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं होगा। वही दिन में आर्द्रता 63% और रात में बढ़कर 84% हो जाएगी।

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

IND VS NED: भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। खासकर तेज गेंदबाजों को बड़े मुकाबले के लिए तरोताजा रहने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगातार 8 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों को नीदरलैंड्स के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।

वर्ल्डकप 2023 में नीदरलैंड्स ने 8 मैचों में 2 जीते हैं और टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं। अगर वे टीम इंडिया को अपने आखिरी लीग मुकाबले में हरा देते हैं, तो टॉप-8 में फिनिश कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट भी मिल सकता है। हालांकि भारत के फॉर्म को देखते हुए यह किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है।

IND VS NED: वनडे में भारत बनाम नीदरलैंड हेड टू हेड:

भारत और नीदरलैंड वनडे में केवल 2 बार आमने-सामने हुए हैं और दोनों ही मैच जीतकर भारत ने नीदरलैंड पर दबदबा बनाए रखा है।

भारत संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग XI: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (C) (विकेटकीपर), बास डी लीडे, शाकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Bhagwani Devi: 95 साल की उम्र में भगवानी देवी ने 3 गोल्ड जीतकर किया देश का नाम रोशन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
UP News: दो ब्रह्मकुमारी बहनों ने की खुदकुशी, मिला सुसाइड नोट; सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

 

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

20 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

20 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 days ago