IND VS NZ: भारत न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची, कोहली और अय्यर के तूफान के बाद शमी ने बरपाया कहर

IND VS NZ: वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी।

IND VS NZ: भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में पहले रोहित ने छक्कों की बौछार की।

सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों का बहतरीन प्रदर्शन

IND VS NZ: भारत के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन का योगदान दिया। दोनों कीवी ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

कोहली ने जड़ा 50वां वनडे शतक

IND VS NZ: इसके बाद विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस मैच में 18 धांसू ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिन्होंने तोड़ पाना किसी भी टीम या प्लेयर के लिए आसान नहीं होगा। रिकॉर्ड्स की शुरुआत कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेलकर की थी।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

विराट कोहली – 279 पारी – 50 शतक
सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 253 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक

कलेजा बड़ा होना चाहिए- मोहम्मद शमी

IND VS NZ: वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो मोहम्मद शमी को पहले 4 मैच में मौका नहीं मिला था। इसके बाद हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद वे आए और छा गए। वे अब तक 6 मैच में 9 की औसत से 23 विकेट ले चुके हैं। 3 बार 5 विकेट झटके हैं। वे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

वहीं विश्व कप में कल पहले सेमाफाइनल में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बहतरीन गेम खेला, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर आपको विकेट लेना है, तो कलेजा बड़ा रखना पड़ता है। आपको पिच से मूवमेंट लेने के लिए ऊपर गेंद फेंकनी पड़ती है। ऐसे में कई बार आप पर रन भी बन जाते हैं। लेकिन यदि आप बार-बार यही रिपीट करते रहोगे, तो सफलता मिलेगी ही। मेरे साथ ऐसा ही हुआ। मेरी गेंदबाजी इसी के आस-पास ही रहती है।

नॉकआउट मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज शमी

IND VS NZ: वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो एक पारी में सिर्फ 5 ही गेंदबाज 7 विकेट ले सके हैं। मोहम्मद शमी नॉकआउट मैच में ऐसा करने वाले दुनिया पहले गेंदबाज हैं। शमी से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ, ऑस्ट्रेलिया के ही एंडी बिकेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ, न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ और वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस ने 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेने का कारनामा किया था।

किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

11 – ऑस्ट्रेलिया (2003)
11 – ऑस्ट्रेलिया (2007)
10 – भारत (2023)
9 – भारत (2003)
8 – श्रीलंका (2007)
8 – न्यूजीलैंड (2015)

IND VS NZ: मैच में भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

SA VS AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल, फाइनल में भारत के साथ किस टीम का होगा सामना?
World Cup: पहले सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, कौन जीतकर फाइनल में बनाएगा जगह

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।