IPL 2024: चेन्नई के थलाईवओं के सामने भिड़ेंगे कोलकाता के शेर, जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई ने टूर्नामेंट का आगाज दो धमाकेदार जीत के साथ किया था, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

IPL 2024: वहीं, दूसरी ओर कोलकाता की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। चेपॉक में कोलकाता की योजना अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी जबकि चेन्नई लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी।

 

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: एमए चिदंबरम की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर प्रदान करेगी। हालांकि, यह आमतौर पर सूखी रहती है जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है। बाद में पिच धीमी हो जाती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी और कठिन हो जाता है।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024: चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक 29 मुलाबलें खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई ने 18 और कोलकाता ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। एक मैच टाई रहा है। कोलकाता के खिलाफ चेन्नई का अब तक का टॉप स्कोर 235 है और चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 202 है। दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से चेन्नई ने 3 में जीत हासिल की है।

 

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: चेन्नई में तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा। यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि ह्यूमिडिटी 83% रहेगी। AccuWeather के अनुसार हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती

Written By: Vineet Attri

Ipl 2024: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से दी मात, लगाई जीत की हैट्रिक, यश ने झटके पांच विकेट
Lisa Ray: लीजा रे ने दी खतरनाक बीमारी को मात,एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू
By Poline Barnard