Jan Nicole Lofty-Eaton: नामीबिया का ये खिलाड़ी बना T-20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक जड़ने वाला बल्लेबाज, जाने कैसा रहा करियर

22 वर्षीय नामीबियाई के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने T- 20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज श‍तक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 33 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया है। इस T- 20 शतक को बनाते ही न‍िकोल ने नेपाल के कुशल मल्ला के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। खास बात यह रही कि निकोल ने नेपाली टीम के ख‍िलाफ यह अपना रिकॉर्ड तोड रिकॉर्ड बनाया है। जब यह रिकॉर्ड जान लॉफ्टी ईटन ने तोड़ा तो कुशल मल्ला भी मैदान में मौजूद थे।

आपको बता दें कि कुशल मल्ला ने 2023 में एश‍ियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर सबसे तेज T- 20 शतक जड़ा था। इस मैच में जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए है।

नामीबिया और नेपाल के बीच यह मैच नेपाल ट्राय नेशन T- 20 इंटरनेशनल सीरीज के तहत यह मुकाबला आज 27 फरवरी 2024 को कीर्तिपुर में मौजूद त्रिभुवन यून‍िवर्स‍िटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। जान लॉफ्टी ईटन के शतक की बदौलत नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 रनों से मैच हार गई।

जान लॉफ्टी-ईटन का कर‍ियर

जान लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 36 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 803 रन बनाए है। जान लॉफ्टी-ईटन का 28.67 एवरेज रहा है। जबकि उन्होंने 76.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।
वहीं, T-20 की बात करे तो उन्होंने अब तक 33 T- 20 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 283 रन बनाए है। जो 15.72 के एवरेज से बनाए है। जबकि उनका 130.41 का स्ट्राइक रेट रहा है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब से पहले जान लॉफ्टी-ईटन का एक भी T – 20 इंटरनेशनल अर्धशतक भी नहीं था। ना ही वो तेज तर्रार और विस्फोटक बल्लेबाज रहे है। वैसा उनका यह शतक नामीबियाई क्रिकेट के लिए उत्थान का काम करेगा।

T- 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

1.जान निकोल लॉफ्टी नामीबिया के बल्लेबाज ने नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों में 27/2/2024 में बनाया है।

2. कुशल मल्ला नेपाल के बल्लेबाज ने मंगोल‍िया के खिलाफ 34 गेंदों में 27/09/2023 में बनाया था।

3. डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में 29/10/2017 में बनाया था।

4. रोहित शर्माभारत के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में 22/12/2017 में बनाया था।

5. सुदेश विक्रम शेखरा चेक गणराज्य के बल्लेबाज ने तुर्की के खिलाफ 35 गेंदों में 30/08/2019 में बनाया था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajya Sabha Elections: 3 राज्यों में 15 सीटों की जंग, यूपी में सपा प्रमुख को झटका; हिमाचल और कर्नाटक में भी क्रॉस वोटिंग का साया
Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, 94 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।