NZ VS AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला, किसका चलेगा बल्ला कौन जड़ेगा चौके-छक्के

NZ VS AFG: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला आज 18 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा। न्यूजीलैंज का मौजूदा फॉर्म बहुत अच्छा है, उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान टीम की शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद तीसरे मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हरा के आ रही है। इस मैच में अफगान के स्पिनरों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस दौरान अफगानिस्तान के स्पिनरों ने कुल 8 विकेट झटके थे। ऐसे में ये मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए आसना नहीं होगा।

NZ VS AFG: चेन्नई की पिच अपने धीमे नेचर के लिए जानी जाती है। स्पिनर्स के लिए चेपक की पिच स्वर्ग साबित होती है। उन्हें यहां अधिक मदद मिलती है। बल्लेबाज यहां रन बनाने में थोड़ा संघर्ष करते हैं। बीच-बीच में तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कारगर साबित होते हैं। अब तक इस मैदान पर कुल 36 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैच पहले बल्लेबाजी तो 18 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते। वनडे में चेपक में पहली पारी का औसत स्कोर 224 रन है जबकि दूसरी पारी का 206 है।

NZ VS AFG: मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार, 18 अक्टूबर को होने वाले मैच में बारिश नहीं होने की उम्मीद न के बराबर है। दिन में धूप रहने की उम्मीद है। जबकि दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जो रात के मध्य में घटकर 29 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। हालांकि, शाम में खिलाड़ियों और दर्शकों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। जबकि पिछले सप्ताह बारिश नहीं होने की वजह से, खेल के बाद के दूसरी पारी में पड़ने की संभावना है।

NZ vs AFG: ODI Head-to-Head Records

दोनों टीमों के बीच अब दो मैच हुए हैं, वो भी वर्ल्ड कप में और दोनों मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।

कुल मैच – 02
न्यूजीलैंड – 02
अफगानिस्तान – 00

दोनों टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन?

NZ VS AFG: वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है और तीनों ही मैचों में उसे जीत मिली है। ऐसे में बुधवार को होने वाले मैच में भी न्यूजीलैंड अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेल चुकी है। जिसमें उसे पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में अफगानिस्तान भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

NED VS SA: वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोका साउथ अफ्रीका का विजई रथ
MP Election 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, शिवराज ने बताया ‘महाझूठपत्र’

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।