Olympic 2018: IOC का बड़ा फैसला, ओलंपिक में क्रिकेट समेत किए गए 5 खेल शामिल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Olympic 2018: भारत में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) में बड़ा फैसला लिया गया है। क्रिकेट समेत पांच अन्य खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है। अब 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले भी होंगे।

इन पांच खेलो को किया शामिल

Olympic 2018: बेसबॉल/सॉफ्टबॉल क्रिकेट (टी20) फ्लैग फुटबॉल लैक्रोस स्क्वैश, इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश कर दी थी। इसके बाद से क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना तय माना जा रहा था। सोमवार को वोटिंग के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। आईओसी के दो सदस्यों ने क्रिकेट को शामिल करने का विरोध किया, जबकि एक ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

आईओसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Olympic 2018: आईओसी मीडिया ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखा- लॉस एंजिलस ओलंपिक में पांच नए खेलों को शामिल करने के आयोजन समिति के प्रस्ताव को आईओसी सत्र द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही आईओसी ने क्रिकेट के आगे टी20 लिखा, यानी क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इनमें पुरुष और महिला क्रिकेट के मुकाबले शामिल होंगे।

इससे पहले 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी क्रिकेट की वापसी हुई थी, लेकिन उसमें सिर्फ महिलाओं का टी20 मुकाबला खेला गया था। भारतीय महिला टीम ने उसमें रजत पदक जीता था। वहीं, इस साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के टी20 मुकाबले खेले गए थे। एशियाड में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते थे।

1900 में पिहली बार ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट

Olympic 2018: क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे। हालांकि, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही थीं और अब जाकर यह सफल हो पाया है। दरअसल, आईओसी क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय उपमहाद्वीप के बाजार को भुनाने की कोशिश करेगा। इसी वजह से पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के फैसले पर आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने भी खुशी जताई थी।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Supreme Court: 26 हफ्ते के गर्व को गिराने पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हम बच्चे को नहीं मार सकते
Israel-Hamas Conflict: इजराइली अभिनेत्री ने लगाई मदद की गुहार, हमास ने 36 देशों के नागरिकों को बनाया बंधक

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।