Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, रोहित शर्मा को बताया दमदार कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस वक्त रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली से आगे हैं।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगर बात करें तो इंडियन टीम को अपनी कप्तानी में वो दो बार एशिया कप का टाइटल जिता चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा वो अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल टाइटल भी जीत चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें तो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कोई भी बड़ा टाइटल नहीं जीत पाई थी।

क्या बोले रिक्की पोंटिंग?

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ‘निश्चिंत’ कप्तान रोहित शर्मा भारत को उसकी धरती पर दूसरा विश्व कप दिला सकते हैं। लगातार तीन शानदार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है। पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, ‘वह बिल्कुल बेपरवाह हैं, चिंतारहित। वह विचलित नहीं होते। उसके खेल में भी यह दिखते हैं। वह शानदार बल्लेबाज हैं और मैदान के भीतर और बाहर भी निश्चिंत सा दिखते हैं।’ रोहित दिसंबर 2021 में विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने थे।

पोंटिंग का मानना है कि रोहित की कप्तानी में विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी हैं। वह प्रशंसकों की सुनते हैं और उन्हें जवाब भी देते हैं। उनके जैसे व्यक्ति के लिए यह काम थोड़ा कठिन होता।’ पोंटिंग ने कहा, ‘रोहित को कठिनाई नहीं होगी। वह शानदार खिलाड़ी हैं और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहे हैं।’ भारत ने पिछली बार 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपनी धरती पर ही विश्व कप जीता था।

भारत को हराना क्यों मुश्किल?

Rohit Sharma: पोंटिंग ने टीम इंडिया को लेकर कहा, मैंने शुरू से ही कहा था कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया को हराना कठिन होगा। उनके पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी, अपनी स्पिन और शीर्ष क्रम, मध्य क्रम की बल्लेबाजी से सभी बेस कवर कर लिए हैं। उन्हें हराना बेहद कठिन होगा, लेकिन हम देखेंगे कि वे ज्यादा दबाव आने पर कैसे टिक पाते हैं। टीम इंडिया का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है, जो अभी तक एक मैच जीती है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Yogi Adityanath: यूपी सरकार का तोहफा, अब से साल में 2 बार फ्री मिलेगा गैस सिलेडर दिवाली से होगी शुरुआत
Manish Sisodia: शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूछे ईडी से कड़े सवाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।