खेल-कूद

Sarfaraz Khan: इस खिलाड़ी पर फूटा BCCI का गुस्सा, नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 23 जून को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। भारत और वेस्टइंडीज को 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार के बाद सभी को टीम इंडिया में बड़े बदलाव की उम्मीद थी। माना जा रहा था कि घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले सरफराज खान को टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ ऐसा लगता है बीसीसीआई के फैसलों के खिलाफ खुलकर बोलना इस युवा खिलाड़ी के लिए मुसीबत बन गया। ऐसे में शायद ही अब उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका ना मिला।

IPL नहीं है टेस्ट टीम में चयन का आधार

Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की नए खिलाड़ियों के तौर पर एंट्री देखने को मिली है। इनके चयन पर कई पूर्व दिग्गजों ने आईपीएल के 16वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन एक बड़ी वजह बताया। इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि जब मयंक अग्रवाल ने टेस्ट टीम में जगह बनाई थी, तो एक सत्र में लगभग 1000 रन बनाए थे। उस समय चयनकर्ताओं ने उनका आईपीएल रिकॉर्ड नहीं देखा था। ऐसा ही हमने दूसरे खिलाड़ियों के चयन में भी किया है। सरफराज के मामले में हम ऐसा क्यों करेंगे, प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हैं।

सरफराज खान पर बड़ा खुलासा

Sarfaraz Khan: मुंबई क्रिकेट से जुड़े लोगों ने हालांकि मध्य क्रम के इस बल्लेबाज का बचाव किया। सरफराज ने बीते सत्र में दिल्ली के खिलाफ शतक बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर अंगुली दिखाते हुए आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। उनकी इस हरकत को अच्छा नहीं माना गया था। सरफराज के इस तरीके को उस समय स्टेडियम में मौजूद रहे चयनकर्ताओं में से एक पर कटाक्ष माना गया।

इस क्रिकेटर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘दिल्ली में रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथियों और कोच अमोल मजूमदार के लिए था। मजूमदार ने भी सरफराज की शतकीय पारी और जश्न की सराहना अपनी टोपी उतारकर की थी। उस समय स्टेडियम में चयनकर्ता चेतन शर्मा नहीं बल्कि सलिल अंकोला थे। सरफराज ने टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला और यह जश्न उसी के लिए था। सूत्र ने कहा, ‘क्या खुल कर खुशी मनाना भी गलत है और वह भी तब जब आप अपने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे हों।’

जय शाह पर क्यों लगा आरोप?

Sarfaraz Khan: आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सरफराज खान को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग काफी समय से उठ रही है। लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका नहीं मिलता है। कई बार क्रिकेट प्रेमियों ने यह आरोप भी लगाया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है।

फैंस का मानना है कि जब तक जय शाह बीसीसीआई सचिव पद पर रहेंगे तब तक सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सकता है। उन्हें अपने नंबर के लिए इंतजार करना होगा हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना बेहद मुश्किल है। बता दें कि अक्सर फैंस को उनके पसंदीदा क्रिकेट के लिए नहीं चुना जाता, ऐसे आरोप लगते रहते हैं।

विंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल:

पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Rajnath Singh: रक्षामंत्री ने नए भारत की तारीफ, कहा-“भारत इस सीमा के पार भी लड़ सकता है और सीमा के उस पार भी”
Saamna: उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान, कहा- ‘मोदी को भी जाना होगा’

खबर इंडिया स्टाफ

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago