Sports: राष्ट्रस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का लगेगा मेला, 7 से 9 नवंबर तक होगा आयोजन

Prashant Arya

Sports: उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के कस्बा बाजना में योगासन स्पोर्ट्स खेल 2022 का आयोजन 7 से 9 नवंबर के बीच किया जायेगा। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं योगा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आर.के फार्म हाउस बाजना के पावन प्रांगण में पूरे भारतवर्ष से नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी , कोच खेल मंत्रालय के अधिकारी एवं कई विश्वविद्यालय इस विशाल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

आयोजक प्रशांत आर्य ने बताया, कि 6 नवंबर को पूरे भारत से खिलाड़ियों की टीम उपस्थित हो जाएंगी व 7 नवंबर की सुबह 10:00 बजे उद्घाटन सत्र रहेगा,  जिसमें मुख्य अतिथि मथुरा सांसद हेमा मालिनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान के साथ एनसीईआरटी के पूर्व निर्देशक पदम श्री जे एस राजपूत, बीएसएफ के डीआईजी पीसी चौहान, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी काली रमण, अंजुल इंडस्ट्रीज के मालिक सोनपाल, एचपी परिहार जी समाजसेवी मथुरा, भारतीय हिंदू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.एस बाली व सूचना प्रसारण अधिकारी नीरज कुमार भट्ट आदि उपस्थिति रहेंगे।

Sports: प्राइज डिसटीब्यूशन सेरेमनी 9 अक्टूबर को शाम को आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी आदि देकर के सम्मानित किया जाएगा। जिसका सम्मानित हिस्सा सांसद मनोज तिवारी, मांट विधायक राजेश चौधरी, राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार, समाजसेवी ठाकुर विक्रम सिंह, आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा, पूर्व डीजीपी यूपी विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहेंगे।

8 नवंबर की शाम को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि अभिनेता मुकेश खन्ना, मुंबई रहेंगे। एसोसिएशन के सचिव स्वामी सुरेंद्रानन्द जी ने बताया कार्यक्रम आरके फार्म बाजना में आयोजित किया जाएगा व बच्चों के रुकने के लिए क्षेत्र के सम्मानित स्कूलों के कैंपस इस्तेमाल किए जाएंगे। जिसमें एसआरबीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, वेद प्रकाश पाठक पब्लिक स्कूल, सीएलए पब्लिक स्कूल, आरकेडीएन पब्लिक स्कूल आदि रहेंगे।

Sports: इस प्रेस गोष्ठी में स्वागत समिति के अध्यक्ष आदरणीय दीपक सोनी, संस्थापक अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा, अध्यक्ष प्रशांत आर्य, प्रबंधक रुपेश चौधरी, प्रबंधक अनुज चौधरी, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनेता मुकेश वार्ष्णेय, प्रबंधिका आदरणीया शशि शर्मा, प्रबंधक हरेंद्र सिंह, टप्पल प्रधान संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के संरक्षक आदरणीय लोकेंद्र वर्मा ने एवं मुकेश मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें..

Karva Chauth: “हिंदू चुतियम कौम” लेखक ने करवा चौथ को लेकर एकता कपूर से क्या बोला?

Today’s Trends: वो भी क्या दिन थे? सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन की कैद में आज की पीढ़ी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।