T20 World Cup: टी 20 क्रिकेट में फिरकी वालों का जलवा टॉप 3 रैंक में सभी स्पीनर्स, राशिद और वानिंदु के बीच न.1 की जिद

vanindu hasranga, rashid khan, tabrez shamsi

T20 World Cup: इन दिनों टी20 क्रिकेट विश्व कप की धूम पूरे विश्व में मची हुई है। क्रिकेट प्रेमियों के जुबान पर खिलाड़ियों के चर्चे हैं। टी 20 के इस विश्व कप में स्पीनर्स जलवा बखेर रहे हैं। अपनी फिरकी से धमाल मचा रहे हैं। रैंकिंग में देखें तो तेज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। अफगानिस्तान के राशिद खान श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी शीर्ष के तीनों स्थानों पर काबिज हैं। यहां नंबर-1 पायदान के लिए राशिद और वानिंदु के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है।

अभी भारतीय टॉप 10 से बाहर

टॉप-10 में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। भुवनेश्वर कुमार 649 अंक के साथ 11वें पायदान पर हैं। यहां टॉप-10 में शुरुआती तीन स्थानों के बाद चौथे क्रम पर जोश हेजलवुड (692) और पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (687) मौजूद हैं। इनके बाद सेम करन (665), एडम जम्पा (662), एनरिक नॉर्खिया (655), महीष तीक्षणा (653) और मिचेल सेंटनर (651) मौजूद हैं।

राशिद और वानिंदु में 3 अंक का फासला

T20 World Cup: राशिद खान 700 अंक के साथ टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. यहां वानिंदु हसरंगा (697) महज 3 अंक से राशिद से पीछे हैं। वानिंदु ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार प्रदर्शन के दम पर तीन स्थानों की छलांग लगाई है। फिलहाल वानिंदु इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। यहां तबरेज शम्सी को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे पायदान (694) पर पहुंच गए हैं। तो वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 255 अंक लेकर ऑलराउंडर्स में पहले पायदान पर बरकरार हैं।

ये भी पढ़ें..

Ind Vs Bangladesh: बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने दी भारत को चेतावनी, हमारा क्या है लेकिन आप तो विश्व कप जीतने आए हो

Ind Vs SA: सुपर संडे में होगी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका भिड़ंत, दो मुकाबले जीतने के बाद पूरे जोश में है रोहित की सेना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।