गुरूवार को राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, इन प्लेयर्स का हो सकता है डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल गुजरात के राजकोट में गुरुवार यानी15 फरवरी 2024 को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने पर होने वाली है। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि पहला मैच इंग्लैंड ने हैदराबाद में जीता था। जबकि टीम इंडिया ने दूसरा मैच विशाखापत्तनम में जीता था।

राजकोट में दो भारतीय प्लेयर्स का हो सकता है डेब्यू

राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की एक नई और अलग ही टेस्ट टीम खेलती नजर आने वाली है। इस टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाज सरफराज खान का डेब्यू बिल्कुल तय माना जा रहा है। एक और खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को भी भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा।

पिच रिपोर्ट

राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच के लिए पिच की बात की तो यहां अच्छा विकेट रहने वाला है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा ऐसे ऐसे ही पर विकेट से स्पिनरों को मदद मिलेगी। कुल मिलाकर पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी अच्छी रहने वाली है। वैसे भी राजकोट की पिच का पुराना ट्रेंड रहा है। यहां बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस कंपटीशन देखने को मिलता है।

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11:  जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Farmer Protest 2024: शंभू बार्डर पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले, एसपी ने किसानों से की शांति की अपील
क्यों ख़ास है प्रेमियों के लिए वेलेंटाइन डे? गुलाब देना ही नहीं है प्यार का प्रतीक बल्कि…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।