World Cup: पहले सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, कौन जीतकर फाइनल में बनाएगा जगह

World cup: विश्वकप का खुमार पूरे चरम पर हो गया है। इस साल का विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

World cup: भारतीय टीम की बात करें तो ये टीम अभी तक अपने सभी लीग मुकाबले में जीत दर्ज की है। अगर हम न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो ये टीम 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

World cup: टीम इंडिया के लिए न सिर्फ फाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो मुकाबला है, बल्कि 2019 विश्वकप सेमीफाइनल की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया इस वक्त विजय रथ पर सवार है और टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम भी है। वहीं, न्यूजीलैंड हमेशा आईसीसी नॉक आउट मैच में भारत के लिए सिरदर्द बन चुका है।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी। भारत के खिलाड़ी मैदान में खेलने के लिए तैयार है। 2019 के विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान में आ चुके है और कुछ मिनट में मैच शुरू भी होने जा रहा है।

पिच रिपोर्ट

World cup: यहां की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है। यहां की बाउंड्री अपेक्षा कृत मैदानों की अपेक्षा काफी ज्यादा छोटी है। ऐसे में बल्लेबाजों की मौज होने वाली है, हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है।

इस मुकाबले में टॉस ज़्यादा अहम भूमिका नहीं निभाएगा, क्योंकि यहां अब तक खेले गए 27 वनडे मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 और रन चेज करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पिछले 10 मैचों में पहले बैटिंग और रन चेज करने वाली टीमों ने 5-5 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है।

हेड टू हेड आंकड़े

World cup: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं। भारत को 59 मैचों में जीत मिली है। 50 मैचों में हार मिली है। सात मुकाबले के नतीजे नहीं निकले हैं। एक मैच टाई रहा है।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 30 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 26 मैचों में हार मिली है। हालांकि, भारत ने कभी भी न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट के नॉक आउट स्टेज में नहीं हराया है।

न्यूजीलैंड भारत को साल 2019 विश्वकप सेमीफाइनल, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2000 चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में हरा चुका है।

मैच प्रिडिक्शन

World cup: भले ही न्यूज़ीलैंड ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हरा दिया था, लेकिन इस बार 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग मैच में न्यूज़ीलैंड पर हावी दिखाई दी थी। भारत ने टूर्नामेंट में सभी लीग मैच जीते हैं।

ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मेज़बान भारत सेमीफाइनल का मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

मुंबई की मौसम रिपोर्ट

World cup: नवंबर में मुंबई का मौसम बहुत गर्म होता है। औसत तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। निवासियों को इस दौरान नियमित रूप से पानी पीने की सलाह दी जाती है।

आप नवंबर में मुंबई में कुछ बारिश होने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन आमतौर पर इस महीने में मौसम आरामदायक रहता है।एक्यूवेदर (AccuWeather) के अनुसार, मुंबई में 15 नवंबर को धूप खिली रहेगी।

न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आर्द्रता 44 फीसदी रह सकती है। बारिश का कोई खतरा नहीं है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

World cup: आज होने वाले मुकाबले में दर्शकों की निगाहें भारतीय टीम के के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा पर रहेगी। क्योंकि पिछले मुकाबलों में देखा गया है कि इन दोनों ने टीम को तेज शुरूआत दिलाने में मदद की है।

ऐसे में सेमीफाइनल के मुकाबले में भी दर्शकों को उम्मीद होगी कि ये दोनों तेज शुरूआत दिलाएं। इसके अलावा विराट कोहली और शमी अहमद टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

अगर हम न्यूजीलैंड ती टीम की बात करें तो इस टीम में मौजूद डी कान्वे, और रचिन रवींद्र से न्यूजीलैंड के फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। क्योंकि रवींद्र ने पिछले के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। सेमीफाइल के मुकाबले में ये बल्लेबाजो फिर धूम- धड़ाका मचा सकते हैं।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Rohit Sharma: बेटी समायरा को गोद में लेकर भारतीय कप्तान पहुंचे मुंबई, गौतम गंभीर ने की हिट मैन की तारीफ
Rahul Gandhi: जाति जनगणना पर अखिलेश ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- “X-RAY नहीं अब MRI का आ गया टाइम”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।