Bhagwaan Jagannath Rathyatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरूवात, पीएम मोदी ने दी बधाई,कहा-“हम सभी को मिले अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां “

bhagwaan Jagannath Yatra

Bhagwaan Jagannath Rathyatra: आज से पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के लिए ‘पहंडी’ अनुष्ठान शुरू हो गया है। COVID महामारी के बाद दो साल के अंतराल के बाद इस बार रथ यात्रा में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है।

पीएम मोदी ने दी रथयात्रा के विशेष दिन की बधाई

वहीं पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए कहा कि  “रथयात्रा के विशेष दिन की बधाई। हम भगवान जगन्नाथ से उनके निरंतर आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। हम सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियां मिले।”

बता दें कि आज से शुरू हो रही रथ यात्रा के लिए पुरी में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। दो साल के अंतराल के बाद इस बार उत्सव में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है। भक्त इश बात से काफी उत्साहित दिख रहे है कि वो दो साल बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हो सकेंगे। उनको भी रथ को खीचने का मौका मिलेगा।

Bhagwaan Jagannath Rathyatra: गृहमंत्री अमित शर्मा ने की मंगल आरती

वहीं गुजरात में गृहमंत्री अमित शर्मा ने की भगवान जगन्नाथ की मंगल आरती और साथ ही देश के लोगों की सुरक्षा और शांति की प्राथना की।

वहीं एक श्रद्धालु ने बताया,” 2 साल बाद हम यहां आए हैं, बहुत खुशी है। जगन्नाथ जी पर लोगों की श्रद्धा और आस्था आज भी वैसी ही बनी हुई है जैसी हमेशा से थी। लोग कहते हैं कि इस रथ को खींचना अपने आप में एक अच्छी अनुभूति है। जो भी इस रथ को खींचता हैं, जगन्नाथ जी की उस पर विशेष कृपा होती है।”

भक्त ने बनाया चाॅक और माचिस से भगवान जगन्नाथ का रथ

वहीं भुवनेश्वर में भगवान जगन्नाथ के भक्त और कलाकार एल. इश्वर राव ने कहा कि पिछले 2 साल रथ यात्रा भक्तों के बिना हुई थी लेकिन इस बार यह यात्रा भक्तों के साथ हो रही है और मैं कुछ बनाना चाहता था, तो मैंने 7.5 इंच का रथ बनाया है जिसको बनाने में 15 दिन लगें। उसने बताया कि भगवान जगन्नाथ का रथ उसने चाॅक और माचिस की तीलियों से बनाया है।

वहीं ओडिसा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि आज पुरी में विश्व प्रसिद्ध महाप्रभु जगन्नाथ यात्रा आरंभ हो चुकी है और इसके लिए लाखों लोग इकट्ठे हुए हैं। यहां पुलिस की पूरी व्यवस्था की गई है।। सुबह से महाप्रभु के सभी अनुष्ठान सही समय पर हो रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि हमें आशा है कि थोड़ी ही देर में रथ खींचने का कार्यक्रम भक्तों द्वारा शुरू किया जाएगा। सुरक्षा के लिए यहां लगभग 180 दस्ते तैनात किए गए हैं। साथ ही रैपिड एक्शन का भी दस्ता यहां तैनात किया गया है।

Nupur Sharma Case: सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को फटकारा, कहा-आपकी वजह से देश जल रहा है, माँफी माँगे
Kanhaiya lal Hatyakand: रियास और गौस मोहम्मद के बाद दो और आरोपियों कि भी हुई गिरफ्तार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।