Kedarnath: विधि विधान के साथ खुला केदारनाथ कपाट सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद

kedarnath

Kedarnath: दो साल बाद पूरे मंत्रउच्चारण और विधि विधान के साथ आज केदारनाथ कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे खोल दिया गया
वैसे तो हर 6 महीने बाद केदारनाथ कपाट खुलता है लेकिन इस बार कोविड के चलते भक्तों को केदारनाथ दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा
पूरे दो साल बाद कपाट खुला गया और खास बात यह रही कि इस बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे साथ ही 10 हजार ज्यादा श्रद्धालु भी दर्शन करने पहुंचे।

कहा जाता है कि केदरनाथ में स्वर्ग की हवा का अनुभव होता है वहां दूर दूर से भक्तों की भीड़ लगती है भक्त अब लगाता 6 महीने तक केदारनाथ का दर्शन कर सकते हैं केदारनाथ का पंचमुखी डोली पूरे विधी विधान के साथ मंदिर के पास विराजमान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नाम से मंदिर में पहली पूजा की गई।

वहीं 15 क्विंटल फूलों से पूरे मंदिर को सजाया भी गया

Kedarnath: धामी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं, देशभर से श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं, मैंने भी बाबा के दर्शन किए। बाबा से प्रार्थना की है कि 2 वर्ष बाद चारधाम यात्रा शुरू हुई है, सभी की यात्रा सरल, सुगम और सुरक्षित हो। सभी की मनोकामना पूरी हो और पूजा अर्चना कर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया।
आगे धामी ने कहा

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा केदार का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम चरम का कार्य पूरा हो गया है, हम कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे चरण का कार्य भी जल्द पूरा हो और बाबा केदार का नया स्वरूप दिव्य केदार और भव्य केदार के रूप में आए

वहीं गजेंद्र सेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाबा केदारनाथ से मेरी यही प्रार्थना है कि वे आप सभी के जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि प्रदान करें।
बाबा केदारनाथ की जय!!

ये भी पढ़ें…

हैदराबाद ऑनर किलिंग: हिंदू लड़की है तो भगा दो, लड़का है तो मार दो! पुलिस जांच में जुटी
GyanVaapi maszid survey : ज्ञानवापी मस्जिद की होगी विडीयोग्राफी और सर्वे, 10 तक जमा करनी होगी कोर्ट में रिपोर्ट

By खबर इंडिया स्टाफ