Weather: यूपी-बिहार में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के साथ अलर्ट जारी, दिल्ली में खुशनुमा मौसम

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि

Weather: यूपी-बिहार में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। गेंहू व सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की सभावना है। मौसम विभाग का कहना है, कि रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई। जो कि अब मौसम खुशनमा हो गया है।

क्या कहता है मौसम विभाग?

देश में पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। हरियाणा के कैथल, नरवाना में गरज के साथ हल्की बारिश और दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, करावल नगर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बिहार के 26 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश होने और कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी है। यूपी में मौसम के उलटफेर का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 33 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

Weather: वहीं, शुक्रवार देर शाम ललितपुर और झांसी में ओले गिरे। ललितपुर में 30 मिनट में इतने ओले गिरे कि जमीन पर सफेद चादर की परत जम गई। यहां बेर की साइज के ओले गिरने से खेत में काम कर रहे 5 किसान घायल हो गए। वहीं, फसलों का भी नुकसान हुआ। वहीं, झांसी में भी कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई।

अगले 4 दिन मौसम लेगा अंगडाई

शनिवार सुबह भी कानपुर, सहारनपुर में हल्की बारिश हुई। वहीं, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, अयोध्या में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दिन यानी 22 मार्च तक यूपी का मौसम ऐसा ही उलटफेर भरा रहेगा। शुक्रवार को 36.2°C के साथ वाराणसी सबसे गर्म जिला रहा है। वहीं, 16.3°C के साथ बरेली सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड किया गया।

Weather: लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.2 °C और न्यूनतम तापमान 20.6°C दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार लखनऊ, प्रयागराज और आगरा में बादल छाए हैं। शुक्रवार को लखनऊ, आगरा और अयोध्या में भी बारिश हुई थी। इधर, सीएम योगी ने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है। वहीं, बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में तेजी से राहत कार्य करने को कहा है।

ये भी पढ़ें..

UP: बहन के शव को बाइक से ले गया भाई, मांगने पर अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन

Prayagraj: खाना-पानी न मिलने से माफिया अतीक अहमद के 2 खूंखार कुत्तों की मौत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।