‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ फ़िल्म देखकर सिनेमा घर से निकले दर्शकों ने लगाए ‘जय श्रीराम के नारे, बोले- “…मत चूके चौहान”

पृथ्वीराज

कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार पर बनीद कश्मीर फ़ाइल्सके बाद पृथ्वीराज चौहान पर बनी फ़िल्मसम्राट पृथ्वीराज चौहानइन दिनों  खूब चर्चा में है। आज(शुक्रवार) को रिलीज हुई फ़िल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुँचे। वहीं नोएडा स्थित वेब मॉल में सिनेमा हॉल का ऑडी-1 हाउसफ़ुल रहा। फ़िल्म देखने के दौरान दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान दर्शकों में भारी जोश देखने को मिला। हालाँकि फिल्म रिलीज से पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने परिवार से साथ इस फ़िल्म को देखा और जमकर तारीफ़ की।

फ़िल्म देखकर सिनेमा हॉल से निकले दर्शकों ने ख़बर इंडिया से ख़ास बातचीत की। एडवोकेट प्रशांत पटेल ने कहा कि फ़िल्म बहुत अच्छी लगी यह फ़िल्म हमारे इतिहास को बताती है। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म से एक बात तो साफ़ है मुसलमान हमसे(हिंदू) कभी आपनेसामने की लड़ाई नहीं जीत सकता। यह केवल पीठ में छुरा घौंपने का ही काम कर सकते हैं।

कश्मीरियों को समझना चाहिए इतिहास

हाथरस से आए दीपक हिंदू ने फ़िल्म देखने के बाद कहा कि कश्मीर में जो मोहम्मद गौरी पैदा हो रहे हैं किस तरह से जयचंद उन्हें मज़बूत कर रहे हैं। अगर इसकी हक़ीक़त देखना चाहते हैं तो वह लोग इस फ़िल्म को ज़रूर देखें। धर्म को बचाने के लिए इतिहास को समझना बेहद ज़रूरी है।

दिल्ली के भाजपा महामंत्री तरुण चुग ने सिनेमा हॉल में दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस फ़िल्म की कहानी है। यह हमारे पूर्वजों की कहानी है। जिन लोगों के लिए पृथ्वीराज चौहान नायक है और जिनके लिए ओरंगजैब नायक है वह उसकी मज़ार पर जा रहे हैं। आज भी देश में पृथ्वीराज चौहान भी हैं और जयचंद भी हैं। इन जयचंदों से देश को बचाने की ज़रूरत है।

देश को जयचंदो से बचाना है- दर्शक

एक महिला दर्शक ने कहा यह फ़िल्म मुझे बहुत अच्छी लगी इसे मैं अपने बच्चों को भी दिखाऊँगी, जिससे कि वह सही इतिहास जान सकें। हालाँकि हमारा दुर्भाग्य है कि हमें अपना इतिहास सही से नहीं पढ़ाया गया। फ़िल्म की तरह आज भी देश में जयचंद मौजूद है, लेकिन हमें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है और हमें जयचंदों से बचने की और देश को बचाए रखने की ज़रूरत है।

आपको बता दें कि फ़िल्म रिलीज़ से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल व फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म को देखा था। फ़िल्म देखने के बाद सबसे पहले सीएम योगी ने यूपी में फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने का ऐलान किया था। साथ ही फ़िल्म अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अतीत के बिना वर्तामान नहीं होता। इससे पहले गृहमं६ी अमित शाह ने भी इस फिल्म को देखते हुए फिल्म की तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें…

Hijab: चेतावनी के बाद भी हिजाब पहनकर कॉलेज पहुँचीं कर्नाटक में 6 छात्राओं को प्रिंसिपल ने किया बर्खास्त

Kahmiri Pandit: लश्कर-ए-इसलामी की कश्मीरी पंडितों को धमकी, “मोदी हो या शाह, कोई नहीं बचा पाएगा।” 

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'