Aligarh: मैं खाना बना रही थी…दोस्त ने फोन कर कहा तुम डिप्टी जेलर बन गए हो- अनन्या अत्री

Ananya Attri UPPCS

Aligarh: रात के क़रीब 9 बजे थे मैं रसोई में खाना बना रही थी इसी बीच दोस्त का फ़ोन आया कि तुम डिप्टी जेलर बन गए हो। मैंने यह बात सबसे पहले दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात पिता को दी जिनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था। यह कहना है अलीगढ़ जिले के कस्बा जट्टारी क्षेत्र के गांव नागल खुर्द निवासी अनन्या अत्री का जिन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि गांव क्षेत्र के साथ पूरे अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। इसके बाद से ही अनन्या व उसके परिजनों को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।

टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नागल खुर्द निवासी व हाल निवासी बुराड़ी दिल्ली की अनन्या अत्री पुत्री चन्द्रपाल सिंह ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दिल्ली से किया है। इसके बाद डीयू से राजनीतिक शास्त्र से ग्रेजुएशन व इग्नू ओपन से एमए की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2017 से यूपीएससी की तैयारी दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर शुरू की फिर वर्ष 2021 से यूपी पीसीएस की तैयारी शुरू की। हर दिन 6-7 घंटे पढ़ाई करते-करते अनन्या को छटवें प्रयास में यह सफलता हासिल हुई।

पिता की वर्दी देख मिली वर्दी पहनने की प्रेरणा

Aligarh: अनन्या तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की हैं। माता उर्वशी देवी एक गृहणी हैं। अनन्या अत्री ने खबर इंडिया से ख़ास बातचीत में बताया कि पिता जी की वर्दी को देख बचपन से ही प्रभावित थी, लेकिन मेरी गुरू शीला गुप्ता ने मुझे वर्दी पहनने के लिए प्रेरित किया। अनन्या अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरू शीला गुप्ता को देती हैं। युवाओं को संदेश देते हुए अनन्या कहती हैं कि कम पढ़ो लेकिन बार-बार पढ़ो ख़ुद पर भरोसा रखें तो सफलता ज़रूर मिलेगी।

Aligarh: अनन्या अत्री हेंड बॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहीं है। उनका सपना भविष्य में डीएसपी बनने का है। दोस्त शिवम राय, आंचल खोखर, कुशाग्र, सांसद सतीश गौतम, ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह, चौधरी ऋषिपाल सिंह, विनय अत्री, मुकेश तौमर पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सत्यपाल सिंह मंडल अध्यक्ष, धर्मवीर सिंह प्रधान, मनोज प्रधान, आका सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुनेन्द्र सिंह, भूदी सिंह डीलर, गजेन्द्र सिंह, हरी सिंह, जसपाल सिंह आदि लोगों ने फ़ोन कर अनन्या को बधाई दी है। आपको बता दें कि यूपी पीसीएस 2023 का परिणाम 23 जनवरी को घोषित हुआ था।

ये भी पढ़ें…

Gyanvapi: कोर्ट के फैसले के बाद देर रात खोला गया ज्ञानवापी के व्यास का तहखाना, घंटे घड़ियाल की ध्वनि से गूंजा मंदिर का प्रांगण

Rajasthan: स्कूल-काॅलेजों में हिजाब बैन करने की तैयारी में है भजनलाल सरकार, शिक्षा मंत्री किरोणी लाल मीणा ने दूसरे राज्यों की मांगी स्टेटस रिपोर्ट

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'