Aligarh: लखनऊ में ग्राम पंचायत भरतपुर ने प्रजेंटेशन से सीएम योगी को दिखाई गांव के विकास की राह, खूब लूटी वाहवाही

Aligarh News

अलीगढ़ जिले के ब्लॉक टप्पल की ग्राम पंचायत भरतपुर ने एक बार फिर यूपी में अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। इस बार लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय ‘स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला’ में ग्राम पंचायत भरतपुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रजेंटेशन के माध्यम से पूरे देश को गांव के विकास की राह दिखाई है। कार्यक्रम में 20 राज्यों के सिर्फ तीन प्रधानों को यह प्रजेंटेशन दिखाने का मौका मिला था, जिसमें कर्नाटक का एक गांव और यूपी के जिला मेरठ से व जिला अलीगढ़ से ग्राम पंचायत भरतपुर को ग्राम विकास पर सीएम योगी के सामने प्रजेंटेशन दिखाने का मौका मिला।

वहीं ग्राम पंचायत भरतपुर ने गांव के सर्वांगीण विकास को प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाकर सीएम योगी सहित मौजूद नेताओं और अधिकारियों से खूब वाहवाही लूटी। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे गांव भी अब हाईस्पीड इंटरनेट व वाईफाई का उपयोग बढ़ाकर स्मार्ट बनेंगे। गांव के लोग भी अब ग्रामीण ई-शिक्षा, टेलीमेडिसिन, ई-कामर्स के साथ ई-लाइब्रेरी का भरपूर उपयोग करें।

अधिक जानकारी होने पर अब ग्राम समाज की भूमि का बंदरबांट करने की जगह उसे आय का साधन बनाएं। प्रदेश के हर गांव में इसकी संभावनाएं भी हैं। केवल तकनीक का उपयोग करके गांवों को स्मार्ट बना सकते हैं। ग्राम प्रधान पति अमित चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में एसएलडब्यूएस के तहत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, हाई स्पीज वाईफाई, स्मार्ट पुस्तकाल, सचिवालय, ईकॉमर्स(खतौन, आय, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र), स्वच्छ स्कूल हैंडवाश यूनिट, चाइल्ड फैंडली शौचालय, मिड-डे मील प्लेटफॉर्म, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, खेल मैदान, ऑपन जिम, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सारजीएस के तहत अन्त्येष्टी स्थल का निर्माण आदि गांव के विकास कार्यों को लेकर करीब 10 मिनट में ग्राम पंचायत भरतपुर को सीएम योगी के सामने प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाने का मौका मिला।

ग्राम पंचायन ने सीएम से खूब लूटी वाहवाही

इसके लिए ग्राम प्रधान नीलम देवी की सराहना की गई। वहीं मेरठ की ग्राम पंचायत को स्मार्ट पुस्तकालय को लेकर प्रजेंटेशन दिखाने का मौका मिला। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गरिराज सिंह सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, सीडीओ अलीगढ़ अंकित खंडेलवाल, डीपीआरओ धनंजय जयसवाल, एडीपीएम इशरार अहमद, ग्राम प्रधान पति भरतपुर अमित चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत भरतपुर को कई आवार्ड मिल चुके हैं। अमित चौहान के मुताबिक दो बार 8-8 लाख की इनामी राशि के साथ सीएम पुरुस्कार, मंडलीय आयुक्त सहित कई पुरुस्कार मिल चुके हैं। गौरतलब है कि ग्राम विकास को लेकर यूपी सरकार के साथ मोदी सरकार नई-नई योजनाएं चला रही है। इसके तहत ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, नाली, रास्ते, श्मशान घाट के साथ वाई फाई के जरिए गांव को आधुनिक तकनीकि से जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें…

Aligarh: 7 वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी तालिब गिरफ्तार, पीड़िता की हालत नाजुक, हिंदूवादियों के आक्रोश से इलाके में तनाव

Lakhimpur Kheri: दो दलित नाबालिग बहनों से सोहैल और जुनैद ने अगवा कर किया रेप, हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'