Aligarh: 104 पंडितों के मंत्रोचार के बीच 12 काजी मुस्लिम कन्याओं का पढ़ा निकाह, सामूहिक बारात पर हुई हेलीकॉप्टर से पु्ष्पवर्षा

सामूहिक विवाह

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में एक साथ 116 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें बारातियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इतना ही नहीं एक ही पंडाल के नीचे जहां पंडित मंत्रोच्चार के बीच हिंदू बेटियों की शादी पढ़ रहे थे। वहीं उसी पंडाल में मौजूद काजी मुस्लिम कन्याओं का निकाह पढ़ रहे थे। इस ऐतिहासिक व सौहार्द पूर्ष सामूहिक विवाह की पूरे जिले में चर्चाएं हैं।

दरअसल क़स्बा खैर के सोमना रोड स्थित संजय कोल्ड स्टोरेज पर चेयरमैन संजय शर्मा व कोल्ड स्टोरेज के निदेशक आनंद शर्मा उर्फ मोनू भईया द्वारा अपने पिता स्व. सत्यवीर शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित जिले के सबसे बडे सामूहिक विवाह समारोह में 116 जोड़े शुक्रवार(9 फरवरी 2024) को शादी के बंधन में बंध गए। इस बीच अनाज मंडी से निकली 116 दूल्हों की सामूहिक बारात में हर कोई थिरकता हुआ नजर आया और ऊपर हेलीकॉप्टर से बारातियों पर की जा रही पुष्प वर्षा लोगों के आकर्षण के केन्द्र रही। कार्यक्रम में देखने वालों की भीड़ इतनी कि अनाज मंडी से निकली सामूहिक बारात को 3 किलोमीटर दूर संजय कोल्ड स्टोरेज पहुंचने में करीब 4 घंटे से अधिक लग गए।

Aligarh: शुक्रवार सुबह से ही दुल्हन अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम स्थल संजय कोल्ड स्टोरेज पर पहुंच गई उधर अनाज मंडी पर सभी दूल्हे बारात के साथ इकठ्ठा हो गए। दोनों जगह जाकर चेयरमैन संजय शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नाश्ता करने के बाद दोपहर करीब 11 बजे अनाज मंडी से 116 दूल्हों की सामूहिक बारात डीजे के साथ धूमधाम से निकल गई। बारात मुख्य बाजार में पहुंची ही थी कि ऊपर अचानक से आए हेलीकॉप्टर ने बारातियों पर पुष्प वर्षा शुरू कर दी, जिसे देख लोगों ने खूब तालियां बजाईं। इसी बीच सामूहिक बारात का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया।

khair news
शादी के बंधन में बंधे जोड़े

चारों ओर लोग खुशी से झूम रहे थे महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। समय-समय पर आसमान में हो रही आतिशबाजी लोगों का ध्यान खींच रही थी। महीनों से चल रहीं सामूहिक विवाह की तैयारियों के बाद इस कार्यक्रम का लाखों लोग गवाह बने। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था चेयरमैन संजय शर्मा व कोल्ड स्टोरेज के निदेशक आनंद शर्मा उर्फ मोनू भईया के द्वारा की गई थी। इतना ही नहीं निमंत्रण कार्ड पर लिखा गया था कि किसी भी रूप में गिफ्ट या कन्यादान स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपकों बता दें कि पिछले वर्ष भी शर्मा ब्रदर्स ने 31 जोड़ों की शादी कराई थी, लेकिन पिछली बार अनुमति नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर से बारातियों पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी थी।

एक ही पंडाल में पंडित पढ़ रहे थे शादी तो काजी ने कराया निकाह

Aligarh: खैर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के भव्य और बड़े पंडाल में जहां एक तरफ 104 पंडित हिंदू कन्याओं की मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से शादी पढ़ रहे थे तो उसी बीच उसी पंडाल में 12 काजी मुस्लिम कन्याओं का निकाह करा रहे थे। इस तस्वीर को देख हर कोई आनंदित था। जिसने भी इस सामूहिक विवाह को देखा उसने कहा कि वास्तव में हिंदू मुस्लिम भाई चारे और सांप्रदायिक सौहार्द की इससे अच्छी कोई मिसाल नहीं हो सकती। इतना ही नहीं स्वयं राजस्व मंत्री अनूप प्रधान व सांसद सतीश गौतम ने भी इसकी तारीफ करते हुए कार्यक्रम आयोजक खैर चेयरमैन संजय शर्मा को बधाई दी। साथ ही सांसद मंत्री ने चेयरमैन संजय शर्मा व उनकी पत्नी अनुराधा शर्मा को उनकी शादी सालगिरह पर भी बधाई दी।

Khair news
साभार हिंदुस्तान

सामूहिक भव्य बारात को देख खूब झूमे सांसद-मंत्री

Aligarh: 116 दूल्हों की भव्य बारात और वहां के उत्सव के माहौल को देख योगी सरकार में राजस्व मंत्री अनूप प्रधान भी खुद को रोक नहीं सके और वो भी झूमने लगे। इतनी ही नहीं सांसद सतीश गौतम भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह, आनंद शर्मा उर्फ मोनू के साथ खैर चेयरमैन सजंय शर्मा ने भी बारातियों के साथ जमकर ठुमके लगाए और बारातियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रघुतिलक गोड पूर्व चेयरमैन, चौधरी शशी सिंह, राकेश जैन, एक्स आर्मी के पदाधिकारी, रेखा शर्मा पूर्व चेयरमैन, राकेश मोर्चा पूर्व चेयरमैन पति, कपिल गौतम, देवेन्द्र शर्मा, करन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

कई थानों की पुलिस फोर्स ने संभाली व्यवस्था

Aligarh: कार्यक्रम की भव्यता और उसमें शामिल होने वाले लाखों की भीड़ देख कई थानों की पुलिस फोर्स ने ट्रेफिक के साथ अन्य व्यवस्थाओं को संभाला। कई किलोमीटर की सामूहिक बारात में भारी भीड़ से कई घंटे तक अलीगढ़-पलवल रोड जाम रहा। जिसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूट भी डायवर्ट किया गया। एसडीएम दिग्विजय सिंह व सीओ खैर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के साथ टप्पल, चंडौस, पिसावा, लोधा, मडराक, गोंडा, इगलास, विजयगढ़, छर्रा व अलीगढ़ पुलिस लाइन आदि थानों की पुलिस फोर्स ने कानून व्यवस्था को संभाला।

-इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं में जुटे सहयोगियों, निमंत्रण पर पधारे माननीयों व दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने आए सभी क्षेत्रीय जनता का दिल से आभार धन्यवाद। श्रीराम की कृपा से मैं जनता की सेवा करता रहूं यही मेरी भगवान से कामना है- संजय शर्मा, आयोजक व चेयरमैन खैर नगर पालिका, अलीगढ़

ये भी पढ़ें…

अबू धाबी, UAE: पीएम मोदी आज मंगलवार को स्वामीनारायण हिंदू मंदिर करेंगे उद्घाटन, भारतीय मूल के लोगों को भी करेंगे संबोधित

Qatar: 8 पूर्व भारतीय नौसेना को फांसी से रिहाई, भारत पहुंचे पर मीनाक्षी लेखी ने जताई खुशी, बोली- “पीएम के हस्तक्षेप से..”

Jayant Chaudhary: NDA में शामिल हुए जयंत चौधरी, कयासों पर लगा विराम, यूपी में I.N.D.I.A. को बड़ा झटका

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'