Brijbhumi News: मथुरा के गांव मानागढ़ी में ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए जुटेंगे 80 गांवों के लोग, सरकार से करेंगे सवाल

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का प्रतीकात्मक चित्र..

Brijbhumi News: भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि में ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा सनातन काल से ही बहती है। जो कि अब 80 गांवों के लोगों का आरोप है, कि राज्य सरकार सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्रज की संस्कृति से छेड़छाड़ कर रही है। ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा पथ में फेर बदल किया जा रहा है। परिक्रमा में लगने वाले करीब 80 गांवों से परिक्रमा पथ से हटाया जा रहा है। जिससे नाराज लोगों ने “ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ संघर्ष समिति” का गठन किया है। यह समिति 3 फरवरी को 80 गांवों की महापंचायत करने जा रही है। महापंचायत का मुख्य उद्देश्य परिक्रमा पथ को पूर्ववत रखना है।

ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे, जान भी देंगे-ऋषिपाल सिंह

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य व महापंचायत के नेतृत्वकर्ता चौ. ऋषिपाल सिंह ने बताया, कि ब्रज की संस्कृति से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। सरकार के विकास कार्य में बाधा भी उत्पन्न नहीं करेंगे। मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि को परिक्रमा पथ से हरगिज अलग नहीं होने देंगे। चाहे उसके लिए सड़कों पर उतरना पड़ें चाहे देनी पड़े जान।

मास्टर ऋषिपाल सिंह
मास्टर ऋषिपाल सिंह

Brijbhumi News: आगे बताया, कि परिक्रमा पथ से हरियाणा के 15 गांव उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के 5 गांव और जिला मथुरा की विधानसभा मांट के 60 गांवों से परिक्रमा पथ को हटाया जा रहा है। जो कि इन गांवों में होकर सनातन काल से ही परिक्रमा निकलती है। विकास के नाम पर ब्रज संस्कृति को बदला जा रहा है। विनाश की बिसात पर विकास हो, हम इसके पक्षधर नहीं हैं।

संस्कृति को बचाने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक के खटखटाये दरवाजे-सर्वेश चौधरी

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य सर्वेश चौधरी ने बताया, कि ब्रज की संस्कृति से छेड़छाड़ होने की खबर जैसे ही हमको लगी, तो कड़ाके की पड़ती सर्दी में भी जनप्रतिनिधियों से लेकर जिलाधिकारी तक के दरवाजे की कुंदी जाकर खटखटा दी लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसीलिए 3 फरवरी को 80 गांवों की महापंचायत गांव मानागढ़ी में होने जा रही है। ब्रज का विकास हो हम चाहते हैं, लेकिन जो सरकार के नुमाइंदे कराना चाह रहे हैं, वह बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

सर्वेश चौधरी
सर्वेश चौधरी

Brijbhumi News: आपको बता दें, कि कुछ दिन पहले ही जिला अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल में जमुना किनारे बसे गांव मालव में ग्रामीणों ने पंचायत की थी, क्योंकि ऋषि मार्कंडेय की तोपभूमि गांव मालव में ही जो कि ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा का हिस्सा है। जिसका जिक्र भागवत कथा में मार्कंडेय पुराण में किया जाता है। गांव मालव में हुई उस पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था, कि मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि से परिक्रमा को हटाया गया तो आमरण अनशन करेंगे।

परिक्रमा पथ में फेरबदल कराने के मंत्री पर लगे हैं आरोप

Brijbhumi News: उस पंचायत में मथुरा की विधानसभा छाता से विधायक व राज्य सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी पर परिक्रमा पथ बदलवाने व विकास की वजह से अपनी विधानसभा में खींच ले जाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाये थे। पंचायत के बाद लगातार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने शुरू कर दिए। जिसमें खैर विधानसभा से विधायक व सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान को भी ज्ञापन सौंपा था। जब जनप्रतिनिधियों की तरफ से टालमटोल दिखाई पड़ी, तो समिति ने महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें..

Brijbhumi News: मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग से न जोड़ने का मंत्री पर लगाया आरोप, ग्रामीणों ने जताया रोष

Vrindavan News: कॉरिडोर से कुंज गलियों पर मढ़राया संकट, विरोध में बिहारी जी के सेवायत

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।