Brijbhumi News: आंदोलनकारियों के थम गये कदम, महापंचायत में जुटे हजारों लोगों को 6 फरवरी का इंतजार

महापंचायत में मौजूद लोग

Brijbhumi News: ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर लगातार ब्रजवासियों का पारा हाई होता जा रहा है। गनिमत यह है, कि इस मामले में समय से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने संज्ञान ले लिया है। जो कि एक बड़े आंदोलन पर पनपने से पहले ही पूर्ण विराम लगा दिया है। लेकिन अभी आखिरी फैसला स्पष्ट नहीं हो पाया है। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ सेवा समिति के नेतृत्व में 3 फरवरी यानी आज हुई महापंचायत में हजारों लोग जुटे, लेकिन 6 फरवरी को मथुरा आ रहे सीएम योगी के आदेश के इंतजार में आगे की रणनीति तैयार नहीं कर पाये।

क्योंकि जनप्रतिनिधियों से योगी ने साफ कह दिया है, कि परिक्रमा मार्ग में किसी भी कीमत पर फेरबदल नहीं किया जायेगा। जिसकी घोषणा मथुरा आने पर हो जायेगी। ये बातें योगी से मिले मांट विधायक राजेश चौधरी ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताई थीं। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कही बातों को तो ब्रजवासियों ने पूरा सम्मान दिया लेकिन योगी सरकार में मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी को खरी-खोटी सुनाने में पीछे नहीं रहे।

महापंचायत में जुटे करीब 3 हजार लोग

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश चौधरी ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया, कि मथुरा के गांव मानागढ़ी में हुई महापंचायत में करीब 3 हजार लोग जुटे जिसमें हरियाणा के गांव बंचारी, सौंद, बिछौर, लीकी, खामी, मीतरौल, हसनपुर से लेकर यूपी के अलीगढ़ के रामगढ़ी, धारागढ़ी, ऊंटासानी, मालव, जैदपुरा आदि गांव के साथ मथुरा के करीब 60 गांवों से लोग महापंचायत का हिस्सा बने।

समिति के अध्यक्ष सर्वेश चौधरी का फेसबुक हैंडल से पोस्ट
सर्वेश चौधरी का फेसबुक हैंडल से पोस्ट

Brijbhumi News: आगे सर्वेश चौधरी ने बताया, कि करीब 4 घंटे चली महापंचायत में निर्णय हुआ, कि 6 फरवरी को मथुरा आ रहे सीएम योगी के आदेश के बाद ही समिति आगे कोई कदम उठायेगी अगर आदेश ब्रजवासियों के अनुरूप आता है यानी की परिक्रमा पथ को नहीं बदला जाता है, तो आंदोलन को खत्म कर दिया जायेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आंदोलन उग्र होगा। जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की होगी।

ब्रजवासियों की महापंचायत में दिखी भाकियू और लोकदल वालों की भारी संख्या

मथुरा के गांव मानागढ़ी में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को बचाने के लिए हुई महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की ज्यादा संख्या दिखी। जोकि महापंचायत में हरी पगड़ी बांधे सबसे आगे बैठे दिखे। सनातन काल से चली आ रही परिक्रमा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे ब्रजवासियों का सहारा लेकर कहीं ये राजनीतिक लोग सरकार के खिलाफ खड़े होने किसी एजेंडा की तो तैयारी नहीं कर रहे। क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं।

Brijbhumi News: आपको बता दें, कि पिछले दिनों से करीब 80 गांव के लोग ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा बचाओ सेवा समिति पिछले दिनों से लगातार राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही था। ताकि सनातन काल से चली आ रही परिक्रमा में फेरबदल न हो। लोग परिक्रमा में फेरबदल कराने का आरोप योगी के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी पर लगा रहे थे।

विरोध प्रदर्शन को देख जनप्रतिनिधि राज्यमंत्री अनूप प्रधान, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम व मांट विधायक राजेश चौधरी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने साफ कर दिया था, कि परिक्रमा हरगिज नहीं बदला जायेगा। साथ ही 6 फरवरी को मथुरा आने की सूचना भी दी थी। इसीलिए ब्रजवासियों को 6 फरवरी का इंतजार है।

Brijbhumi News: महापंचायत की अध्यक्षता कुमरपाल सिंह नेता जी व संचालन जयपाल सिंह ने किया। समिति के कोषाध्याक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह मालव, भाकियू प्रदेशाध्यक्ष बुद्धा सिंह, भाकियू अलीगढ़ जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह बाल्यान, अरूण कुमार जेलदार हरियाणा, रामबाबू सिंह कटैलिया, महाराज रामदास वृंदावन, लोकदल नेता ओमपाल सिंह जिकरपुर, भाजपा नेता योगेश प्रधान जैदपुरा, घूरे सिंह नेता जी, मानागढ़ी सहित आदि लोग महापंचायत में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..

Brijbhumi News: राजेश चौधरी के पैगाम का असर, 6 फरवरी को मथुरा में लिखी जायेगी ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की पटकथा

Brijbhumi News: मथुरा के गांव मानागढ़ी में ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए जुटेंगे 80 गांवों के लोग, सरकार से करेंगे सवाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।