Hindi Journalism Day: लोकहित, लोकमत और संस्कृति संरक्षण के लिए संपूर्ण मीडिया जगत को हमेशा आगे रहना चाहिए- राकेश उपाध्याय

कार्यक्रम में मौजूद लोग

Hindi Journalism Day: विश्व संवाद केंद्र ने नोएडा सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन में देवर्षि नारद जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में पत्रकार विचार गोष्ठी का विशाल आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि पाराशर ने की एवम मुख्य अतिथि श्री राकेश उपाध्याय रहे। जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े कई बड़ी हस्तिया उपस्थित रही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुमित अवस्थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख पंकज राज शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।

रवि पाराशर ने बताया की स्वतंत्रता के पहले और बाद में पत्रकारिता की दृष्टि समाज के प्रति एक जैसी नहीं रही समाज के सकारात्मक पहलू को आगे बढ़ाना, आम जनमानस की समस्याओं को आकर रखना और राष्ट्र उत्थान में पत्रकार की भूमिका कैसे सुव्यवस्थित हो सके इस पर हम सभी को मिलकर विचार करना चाहिए।

राकेश उपाध्याय ने नारद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि समाज को मचार के पीछे का भी समाचार बताना चाहिए और उनको यह जानने का पूर्ण हक है। लोकहित, लोकमत और संस्कृति संरक्षण के लिए संपूर्ण मीडिया जगत को हमेशा आगे रहना चाहिए।

Hindi Journalism Day: सुमित अवस्थी ने कहा कि न केवल पत्रकार अपितु सम्पूर्ण समाज को भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, इसी तरह पत्रकारिता का एक ही धर्म है वो है निष्पक्षता। पंकज शर्मा ने समय-समय पर इस तरह के संवाद कार्यक्रम आगे भी आयोजन करने की बात कही। इस कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अलग अलग संस्थान से जुड़े कई पत्रकार और मीडिया जगत के लोग एकत्रित हुए।

ये भी पढें..

Delhi: सरेराह साहिल ने साक्षी पर 40 बार किया चाकू से वार, मरने के बाद भी बेरहमी से कुचला सिर

Spit jihad: पॉलिथिन में थूककर कर रहा था खाना पैक, रेस्टोरेंट के कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज

By खबर इंडिया स्टाफ