Loksabha Election 2024: ठंडे बसते में चला गया चौधरी का गठबंधन, जयंत का क्या हो सकता है अगला स्टैंड?

यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जंयत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि सपा कांग्रेस के गठबंधन को मेरी शुभकामनाएं। साथ ही आरएलडी प्रमुख ने राष्ट्रीय लोकदल दल के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा जब ऐसा होगा तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी। जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन पर भी टिप्पणी की उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर जल्द कुछ हल निकलेगा।

इस मामले में मलिक ने खुद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो मैं क्या दूंगा। कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर जयंत चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इससे पहले जयंत चौधरी रनोती पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह के आवास पर रुके थे। उन्होंने 24 दिसंबर की सड़क हादसे में जान लगाने वाले हेमपुर के प्रधान विशाल, राजन, मनोज के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।

इसके बाद पपसरा के रहने वाले सपा नेता सुरजीत सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान जिला अध्यक्ष मानवीर चिकारा, उम्मेद सिंह, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, संभल जिलाध्यक्ष कैसर अब्बास, पूर्व जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सचिन चौधरी, जनमसिंह, रामवीर सिंह, नरेश सिंह, मदनपाल सिंह, जयपाल सिंह, पप्पू प्रधान, करमवीर, कावींद्र प्रधान, प्रशान्त औलख, मास्टर सोरान सिंह, पुष्पेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।

RLD-NDA साथ लड़ेंगे चुनाव!

बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होनी की अटकलें लगाई जा रही है। दरअसल जब से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है तभी से ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व पीएम के पोते एनडीए में शामिल हो सकते है। इस पर खुद जयंत चौधरी ने भी कहा था कि अब किस मुंह से मना करूंगा।

यूपी में कांग्रेस-सपा का गठबंधन

उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर क्या बोले बीजेपी नेता
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को दी 14 हजार करोड़ की सौगात, कहा-“राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान पर पीएम ने बोला हमला”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।