लखनऊ: 80 हजार करोड़ की योजनाओं का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, निवेशकों से बोले- “समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए”

पीएम मोदी

शुक्रवार दोपहर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में पहुँचे निवेशकों का स्वागत करते हुए 80 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। निवेशकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। काशी बहुत बदल गई है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि काशी विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंगरूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीताजागता उदाहरण है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा। उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा।  

पीएम मोदी ने कहा, यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था सुधरी है। प्रशासन में सुधार हुआ है। इससे व्यापारियों में भरोसा पैदा हुआ। व्यापार और निवेश के लिए अलग माहौल बना है। पीएम ने कहा, यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है। 

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 साल पूरे हुए हैं, मैं प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूं। फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री जी ने पहला इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन इसी लखनऊ में किया था। हमने 4 लाख 68 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन निवेश प्रस्ताव को उत्तरप्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। 

इस दौरान उद्योगपति गौतम अडानी ने ऐलान किया कि वे यूपी में आने वाले समय में 70 हज़ार करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे। इतना ही नहीं इस इंवेस्टमेंट से करीब 30 हज़ार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इस मौके पर गौतम अडानी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओं के साथ मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़ें…

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत की नसीहत, “हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग क्यों तलाशे?”

Pushkar Singh Dhami: पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत, 55 हजार से ज्यादा वोटों से काँग्रेस के प्रत्याशी को दी मात

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'