Mathura: मेधावियों को सम्मानित कर बोले मांट विधायक राजेश चौधरी “यही हमारे देश का भविष्य”

Mathura

Mathura जिले की मांट विधानसभा में फिट इंडिया के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने खिलाड़ियों और क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानिक करने का अवसर मिला है जो कि हमारे देश का भविष्य हैं। मुझे खुशी है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों के मान सम्मान के साथ प्रोत्साहित करने का काम किया है।

जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मथुरा जिले के श्री छतर सिंह आर्य इंटर कॉलिज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मांट विधायक राजेश चौधरी और भाजपा नेता कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान ने किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में बालक, बालिका वर्ग की 100, 300 व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, तस्तरी फेंक और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य बदन सिंह के मुताबिक कबड्डी बालिका वर्ग में मेरठ की टीम ने पहला और जट्टारी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं बालक वर्ग में बागपत की टीम ने पहला और पलवल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 17 अगस्त तक चली खेल प्रतियोगिताओं के बाद 18 अगस्त को पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इसरो वैज्ञानिक को मिला सम्मान

Mathura क्षेत्र की प्रतिभाओं में अमित कुमार शर्मा कौलाना बाजना वैज्ञानिक इसरो, नितिन कुमार पीसीएस ढालगढ़ी, चौधरी नितिन कुमार पीसीएस बाजना, अर्चना पीसीएस जावरा, नम्रता सिंह पीसीएस जे नगला धाना तेजा मथुरा, अरुण कुमार नौहवार डिप्टी एसपी मिठ्ठौली, बादल तेवतिया बुलंदशहर(24 घंटे में 204 किलोमीटर दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड), जय कुमार जरैलिया बाजना (जैबलिंग थ्रो विश्व चैम्पियन), सूरज, विवेक कुमार जूनियर वर्ग में(जैबलिंग थ्रो विश्व चैम्पियन), वैष्णवी यूपी बॉर्ड हाईस्कूल में 92 प्रतिशत अंक के साथ जिले में 5वां स्थान आदि का नाम शामिल है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक राजेश चौधरी, ठाकुर प्रवीणपाल जिला पंचायत सदस्य ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही प्रधानाचार्य बदन सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवर पर समय सिंह प्रधान, अरविंद प्रधान, सुभाष प्रधान, धीरज प्रधान, राजवीर सिंह वैध जी, महाजीत सिंह प्रधान आदि लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि विद्यालय में 15 अगस्त के अवसर 51 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया था।

ये भी पढ़ें… 

Krishna Birthday: भक्तों के स्वागत में सज गई कन्हैया की नगरी, लाखों लोगों ने मथुरा में डाला डेरा

Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम के आवास पर सीबीआई का छापा, केजरीवाल ने कहा -“हम हैं कट्टर इमानदार”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।