Mathura News: ड्यूटी जा रहे वायुसेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Anuj Tiwari

Mathura News: मथुरा जिले के निवासी वायुसेना के एक जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस बात की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार देर शाम को गांव पहुंचे जवान के शव का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे गूंजते रहे।

जानकारी के मुताबित मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र के गांव अहमदपुर निवासी 21 वर्षीय अनुज तिवारी पुत्र रामनिवास तिवारी भारतीय वायुसेना में जवान हैं, जोकि वर्तमान में पश्चिम बंगाल के हासीमारा में तैनात थे। शनिवार(28 जनवरी, 2023) शाम को अपने आवास से बाइक द्वारा ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी बीच अनुज तिवारी की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

परिजनों को एक दिन बाद लगी घटना की खबर

Mathura News: इस बात की खबर मथुरा में रह रहे परिजनों को रविवार सुबह को लगी। जानकारी मिलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और घर में कोहराम मच गया। परिजनों को रोते बिलखते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोमवार देर शाम गांव पहुंचे शव का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

तयेरे भाई अचल शर्मा ने बताया कि अनुज भारतीय वायु सेना में 4 वर्ष पहले भर्ती हुए थे। 4 भाई-बहनों अनुज सबसे छोटे थे। वहीं पिता मथुरा में परिवार सहित रहते हैं और पिता जल विभाग में कार्यरत हैं। परिजनों ने बताया कि उसके रिश्ते को लेकर बात चल रही थीं, लेकिन कही भी रिश्ता तय नहीं हो सका था। अनुज की मौत से भाई-बहनों के साथ माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना पर मांट विधायक राजेश चौधरी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: मलखान सिंह हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर गुड्डू समेत 14 को उम्रकैद

Up News: गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा, PAC जवान पर किया था हमला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।