Noida News: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 की मौत आम्रपाली ड्रीम वैली में हादसा

Noida News: ग्रेटर नोएडा की निर्माणाधीन आम्रपाली बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह पैसेंजर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना ड्रीमवैली टेक जोन 4 में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब लिफ्ट में कई लोग सवार थे। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में वहां काम करने वाले मजदूर शामिल हैं। विसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली साइट में यह घटना हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा भी इस हादसे पर दुख जताया गया है।

काफी उंचाई से गिरी लिफ्ट

Noida News: जानकारी के मुताबिक गौर सिटी के पास में यह बिल्डिंग बन रही थी। इसी दौरान इसमें लगी लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिर गई। हादसे में चार मजदूरों की मौत होने की सूचना मिली है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री भी थी, जिसके कारण लिफ्ट अचानक टूट गई और नीचे जा गिरी। पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

Noida News: गौर सिटी एक मूर्ति के पास यह इमारत बन रही थी। इसी दौरान इसमें यह लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री थी। साथ में मजदूर भी थे। अचानक लिफ्ट टूट गई और लिफ्ट नीचे जा गिरी। इस घटना में मारे गए मजदूरों के शव पोस्‍टमॉर्टम के लिए भ‍िजवा दिए गए हैं।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ जांच कर सख़्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Anantnag Attack: कर्नल मनप्रीत सिंह के आखिरी दर्शन करने को उमड़ा जनसैलाब, मासूम बेटे ने आर्मी की ड्रेस में पिता को किया सैल्यूट
Nipah Virus: केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस आने से लोगों में मची दहशत, बने लॉकडाउन जैसे हालात पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।