उत्तर प्रदेश

PM Modi: अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम के दौरान कैसी होगी व्यवस्था?

PM Modi: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी सज-धजकर तैयार हो रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को तमाम सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, अयोध्या नगरी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिलने जा रही है।

PM Modi: इसके बाद वह नए एयरपोर्ट के पास जनसभा भी करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पीएम मोदी देंगे सौगात

PM Modi: 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या का मॉडल रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। ऐसे में सीएम योगी हर काम पर अपनी बारीक निगाह बनाए हुए हैं।

इसके साथ ही सीएम योगी ने राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ और अयोध्या एयरपोर्ट बाईपास से नयाघाट को जोड़ने वाली सड़क से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए हाईवे से नयाघाट की ओर आने वाले धर्मपथ की सजावट आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट तक की सड़क को सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट तक फोरलेन की तरह ही आकर्षक फूलों से सजाया जाना चाहिए। मार्ग को सजाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर पर अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों एवं आकर्षक फूलों एवं गमलों आदि से रंगवाया जाए। इसके मध्य में रखा जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान कैसी होगी व्यवस्था?

PM Modi: प्रधानमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम और जनसभा को देखते हुए सभी तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियां पूरी कर लें। सार्वजनिक सभा स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा उन पार्किंग स्थलों के निकट पर्याप्त जन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री की जनसभा में आसपास के जिलों से 1.5 से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली जाएं और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था और आने वाले नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं सार्वजनिक बैठक।

अयोध्या का एक डिजिटल पर्यटन मानचित्र विकसित करें, जिसमें अयोध्या में मौजूद सभी बुनियादी सुविधाओं और महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं, भगवान श्री राम से जुड़े प्रमुख देशों की भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में हो।

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

PM Modi: सीएम योगी ने धर्मनगरी अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाने का निर्देश दिया। साथ ही, सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या को इस तरह सजाया जाए कि वो राममय नजर आए। वहीं, स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाने, भव्य तोरण द्वार तैयार कराने और स्थान-स्थान पर भजन सरिता के प्रवाह के निर्देश भी सीएम योगी द्वारा दिए गए।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Aligarh: एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में करीब 600 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
Suspension of MP’s: जंतर-मंतर पर I.N.D.I गठबंधन का धरना, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-“ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच…”

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

2 hours ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago