Raebareli News: ढाई फीट के शरीफ को घर तो मिल गया अब घरवाली चाहिए, डीएम के आगे जोड़े हाथ

Shreef raibareli

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ की विधानसभा शामली के ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने योगी से अपनी शादी का बैंड बजाने की गुहार लगाई थी। कुछ दिनों पहले ही मंसूरी की बड़े ही धूमधाम से शादी हुई थी, जो खूब मीडिया की सुर्खियों में रही थी। उस दौरान मंसूरी खुशी के मारे फूले न समाये थे।

उसके बाद जिला रायबरेली से बहुत ही दिलचस्प खबर सामने आई है। जहां 40 वर्षीय ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ ने डीएम के आगे हाथ जोड़कर घरवाली दिलाने की गुहार लगाई है। शरीफ बोला डीएम साहब घर तो मिल गया अब घरवाली और दिलवा दो। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलने के बाद शरीफ ने जिलाधिकारी के समक्ष हाथ जोड़कर घरवाली दिलवाने की गुहार लगाई है।

घर के साथ घरवाली की डिमांड

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शरीफ को मिले आलीशान घर में अकेलापन कचोटने लगा है। अब इसी अकेलेपन की जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए शरीफ से जिलाधिकारी कार्यालय की चौखट तक कदमों को बढ़ाया है। मोहम्मद शरीफ ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है, कि वह शारीरिक रूप से अविकसित होने के चलते काम काज करने में अक्षम हैं।

Raebareli News: किसी तरह रिश्तेदार या जानने वाले उनके पेट भरने का इंतज़ाम करते हैं। उन्होंने अब ज़िला प्रशासन से रोटी के साथ ही रोटी पकाने वाली दिलाये जाने की गुहार लगाई है। मोहम्मद शरीफ ने ज़िलाधिकारी से गुहार लगाई है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में से उनके लिए उपयुक्त योजना से उनकी आर्थिक मदद के साथ ही निकाह कराया जाये।

जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश

जिलाधिकारी ने मोहम्मद शरीफ के प्रार्थनापत्र को एडीएम प्रशासन के हवाले करते हुए उस पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। मोहम्मद शरीफ का कहना है कि उनके पास सरकार का दिया प्रधानमंत्री आवास है, जिसमें वह अकेले रहता है। घर के अकेलापन के चलते समय नहीं कटता और घर में खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है।

Raebareli News: इसलिए डीएम से शादी करवाने की मांग की है। डीएम ऑफिस में अपनी शादी की अनोखी मांग लेकर पहुंचे मोहम्मद शरीफ के प्रार्थना पत्र लेने वाले अधिकारी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि शादी करवाने का प्रार्थना पत्र दिया है, उसे दिखवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..

Jhansi News: 5 साल का बेटा बना चश्मदीद गवाह, मां के हत्यारे पिता को 10 साल की जेल

Meerut News: बीवी से परेशान होकर यूपी पुलिस के सिपाही ने खाया जहर, फेसबुक पर भाईयों से मांगी माफी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।