Social Media: प्रेमी को पाने स्वीडन से भारत पहुंची प्रेमिका, 10 साल पहले हुआ था फेसबुक पर प्यार, लिए 7 फेरे

Wedding News

Social Media: न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन.. ये गीत अक्सर आपने सुना होगा। जो इन पंक्तियों में बोला गया है, वही कर दिखाया है स्वीडन की इस प्रेमिका ने। जो अपने प्यार को पाने सात समंदर पार कर भारत आ गई और जब बड़े ही धूमधाम से शादी हुई तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। बताते हैं, कि दस साल पहले दोनों की फेसबुक से हुई जो एक प्यार में बदल गई। कहानी है, ये उत्तर प्रदेश के जिला एटा के रहने वाले एक युवक की। दोनों की शादी के बाद लड़के घर वाले बेहद खुश हैं।

क्या है ये पूरी प्रेम कहानी?

एक युवती स्वीडन से चलकर शुक्रवार को यूपी के जिला एटा के अवागढ़ कस्बा में पहुंची। यहां के रहने वाले युवक पवन से उसका 10 साल से फेसबुक पर प्यार चल रहा था। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ पारंपरिक रूप से विवाह किया। कस्बा अवागढ़ निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग का काम करते हैं। उनका पुत्र पवन बीटेक करने के बाद देहरादून में नौकरी करता है। पवन की मुलाक़ात क्रिस्टन नाम की लड़की से फेसबुक के जरिए हुई और धीरेधीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों की फोन कॉल और विडियो कॉल से लगातार बातचीत होने लगी।

पिता भी दिखे खुश

क्रिस्टन लिवर्ट पहले आगरा पहुंची जहां देर शाम अवागढ़ आ गई, जहां जलेसर रोड पर स्थित प्रेमा देवी स्कूल में दोनों का विवाह कार्यक्रम कराया गया। पिता पीतम सिंह ने बताया कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है। हम पूरी तरह से इस शादी से सहमत हैं। उधर, विदेश से आई दुल्हन की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और दोनों की शादी को देखने के लिए तमाम लोग पहुंचे।

Social Media: बताया जाता है, कि करीब 1 साल पहले पवन आगरा में जाकर उससे मिला। जहां दोनों ने प्यार की निशानी ताजमहल को साथ में देखा. इसके साथ ही शादी करने का फैसला भी कर लिया। पवन ने बताया कि उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी। शादी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई रही। हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूम धाम से शादी संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें..

उन्नाव कांड: 6 साल से 2 कमरों में कैद है रेप पीड़िता की जिंदगी, पूर्व भाजपा विधायक ने किया था रेप

Aligarh News: दलित समाज के बारातियों ने हनुमान मूर्ति को लातों से तोड़ा, गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।