यूपी: सीएम योगी ने अफसरों को दिया निर्देश ‘किसी गरीब की झोपड़ी-दुकान पर न चलाएं बुलडोजर’

सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी ने अफसरों को सख्त लहजे में आदेश देते हुए कहा है कि किसी गरीब की झोपड़ी और दुकान पर बुलडोजर न चलाएं। बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो सिर्फ उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। किसी को परेशान न किया जाए।

बता दे कि  सीएम योगी ने जबसे सत्ता संभाली है तब से ही बाबा का बुलडोजर बाहुबलियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर धड़ल्ले से चल रहा है। अतीक अहमद, मुखतार अंसारी, सपा विधायक आजम खान की अवैध संपत्ति और उनके करीबियों की अवैध संपत्तियों पर भी बाबा का बुलडोजर धडंल्ले से चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के ADG क़ानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि निर्देश आए हैं कि बुलडोजर का ग़लत इस्तेमाल ना हो। बुलडोजर का इस्तेमाल अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ होता रहा है। इसमें सरकारी संपत्तियां और ज़मीनों पर अवैध निर्माण शामिल है। ध्वस्तीकरण से पहले सभी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाती है।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां नगर निगम ध्वस्तीकरण का काम करती है, वहां पुलिस शांति व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इसका ग़लत इस्तेमाल ना हो। जहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी ना हुई हो, वहां बुलडोजर के इस्तेमाल को स्पष्ट मना किया गया है।

आप को बता दे कि ये विवाद तब हुआ जब अवैध मून सिटी पर बाबा का बुलडोजर चला था। गौरतलब है कि एलडीए के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। इसके साथ ही दो अन्य इलाकों में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई।

प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि नरेन्द्र तिवारी एवं आशीष शर्मा द्वारा ग्राम व पोस्ट मौदा काकोरी पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 10 वर्ष पूर्व अनाधिकृत रूप से मून सिटी नाम से अवैध प्लॉटिंग की गई थी। निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र व साक्ष्य न प्रस्तुत करने पर विहित न्यायालय के आदेश पर इसे ध्वस्त किया गया। इसी जोन में रईस अहमद ने मौजा प्यारेपुर में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध प्लॉटिंग की गई थी, जिसमें ग्रुप हाउसिंग निर्माण एवं डुप्लेक्स भवनों पर रोहाउसिंग का भी निर्माण किया गया था, जिसे  ध्वस्त किया गया।

इसी प्रकार प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आसिफ खान व अन्य ने कासिमपुर पकरी बौद्ध विहार शांति उपवन पार्किंग स्थल के सामने कानपुर रोड पर अवैध रूप से कराए गए निर्माण को तोड़ा गया। जोन एक के विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि कई अवैध निर्माण तोड़े गए।

गौरतलब है कि गत गुरूवार को बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजील इस्लाम के अवैध पेट्रोल पंप पर बाबा का बुलडोजर चला था। बरेली विकास प्राधिकरण का कहना है कि पेट्रोल पंप का नक्शा पास नहीं करवाया गया था। इसके बाद भी विधायक अवैध रूप से पेट्रोल पंप को चला रहा था। जबकि एक दिन पहले ही बरेली में बीएसपी के ब्लाॅक प्रमुख का भी मैरेज लाॅन को तोड़ दिया था।
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।