UP News: सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य ने तोड़े सारे रिश्ते, अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। और अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधानपरिषद की सदस्या से भी इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

क्या लिखा पत्र में?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर निर्वाचित हुआ हूं, चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, इसलिए नैतिकता आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के नाम लिखी चिट्ठी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के नाम एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और 13 फरवरी को भेजी गई चिट्ठी पर बातचीत की पहल नहीं करने के फलस्वरुप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमित सदस्य से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं।

नई पार्टी का किया ऐलान

सपा से नाता तोड़ने के बाद सबकी नजर इस बात पर थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य का अगला कदम क्या रहने वाला है? इसके जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। उन्होंने अपनी पार्टी के झंडे में 3 रंगों को शामिल किया है। जिसमें नीले, लाल और हरे रंग को प्राथमिकता दी गई है। इन ही तीनों रंगों को मिलाकर झंडा बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मौर्य बड़ी रैली कर सकते है, जहां वह अपनी नई पार्टी के अस्तित्व में आने का ऐलान करेंगे। सूत्रों से पता चला है कि उनकी नई पार्टी की वजह से सपा में भी फूट पड़ सकती है और अखिलेश की पार्टी के कई नेता उनके साथ जा सकते हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

तेजस्वी यादव: माता-पिता का आशीर्वाद लेकर राजद नेता ने शुरू की ‘जन विश्वास यात्रा’, कहा-“आज से हम लोगों के बीच…”
Rituraj Singh: मशहूर अभिनेता का 59 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।