UP: हिंदुस्तान में पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों? मुहर्रम जुलूस के दौरान लकड़ी खेल में लगे देश विरोधी नारे

प्रतीकात्मक फोटो

UP: जौनपुर में मुहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान देश विरोध नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है, कि मुहर्रम के दिन लकड़ी खेल खेला जा रहा था, जिसमें से एक पक्ष हिंदुस्तान बना था और दूसरा पक्ष पाकिस्तान बना था। इसी खेलबाजी के दौरान देश विरोधी नारे लगाए गए। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये। फिलहाल वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है, कि वीडियो में एक पक्ष हिंदुस्तान बना है तो दूसरा पक्ष पाकिस्तान बना था। इसी दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। देश विरोधी नारे लगाए जाने की बात सोशल मीडिया पर अब धीरे-धीरे फैलती जा रही है। इसके पीछे कोई दुर्भावना या किसी तरह का कोई षड्यंत्र तो नहीं है। जांच के बाद ही पुलिस कोई कार्रवाई कर पाएगी।

वायरल वीडियो जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र गांव भानपुर का बताया जा रहा है। मुहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया दफन के बाद लकड़ी का खेल खेला जा रहा था, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दिये। कहीं इसके पीछे कोई दुर्भावना या किसी तरह का कोई षड्यंत्र तो नहीं है। इस बात की जानकारी में पुलिस जुटी हुई है।

UP: मामले में जौनपुर एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच गहराई के साथ की जा रही है। हर तरीखे से जांच कर देखा जा रहा है, कि इस वीडियो के पीछे कहीं कोई दुर्भावना या षडयंत्र तो नहीं। जांज के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार ही पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई करेगी। वायरल वीडियो को खबर इंडिया किसी भी तरीखे से पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें..

Rakshabandhan: योगी का ऐलान रक्षाबंधन पर माताऐं-बहनें मुफ्त में बस यात्रा कर भाइयों को बांधने पहुंचेंगी रक्षासूत्र

Bihar: सीटें कितनी भी आई हों, लेकिन अब तक 7 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं नीतीश कुमार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।