Uttar Pradesh: लखनऊ में बदमाशों का बड़ा हमला, PAC इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Uttar Pradesh: दीपावली की रात लखनऊ में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पर इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब इंस्पेक्टर दिवाली की रात करीब 2 बजे लखनऊ में ही अपनी बहन से मिलकर घर लौट रहे थे। कृष्णा नगर के मानस नगर निवासी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई।

क्या है पूरा मामला?

Uttar Pradesh: इंस्पेक्टर पीएसी चौथी बटालियन में तैनात थे। जब ये वारदात हुई तो उनके साथ कार में पत्नी और बच्चा भी था। घर के बाहर कार से उतरकर दरवाजा खोलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे।

तत्काल सतीश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां-डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी साउथ विनीत जयसवाल के मुताबिक देर रात 2:30 बजे डायल 112 को सूचना मिली की कृष्णा नगर के मानक नगर में की एक सतीश कुमार नाम के व्यक्ति को उनके घर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है।

जिसके बाद सूचना मिलते ही एडीसीपी शशांक सिंह, कृष्णानगर इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की पड़ताल की बदमाशों से जुड़े कई अहम साक्ष्य जुटाए। परिवारीजन ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है।

घटना में व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। इसके साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को समझा।

पुलिस जांच में जुटी

Uttar Pradesh: इस प्रकरण के संबंध में मृतक के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कृष्णा नगर में उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं घटना के शीघ्र अनावरण के क्रम में पांच टीमें बनाई गई हैं, जिसमें क्राइम और सर्वीलांस टीम को भी लगाया गया है। घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण के लिए पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह परिवार के साथ मानसनगर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक दीपावली के त्योहार पर रविवार देर रात करीब दो बजे वह बहन के यहां से अपने घर लौटे रहे थे। घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने से सतीश कुमार सिंह मौके पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस पड़ोस के लोग और घरवाले दौड़े।

मृतक के कई महिलाओं से संबंध 

Uttar Pradesh: सतीश सिंह मूल रूप से वह रायबरेली जिले के रहने वाले थे। वो प्रयागराज से 11 नवंबर को ही छुट्टी लेकर लखनऊ आए थे। लेकिन दिवाली की रात को उनकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक के कई महिलाओं से संबंध थे। जिसके चलते पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था।

मृतक की पत्नी ने बताया कि वो और उसकी बेटी कार में सो गए थे। पति सतीश उतरे और घर का गेट खोलने गए, तभी गोली की आवाज सुनाई दी। जैसे उठी तो देखा वो जमीन पर गिरे थे और एक शख्स वहां से भाग रहा था।

लेकिन पुलिस इस सवाल की तलाश में है कि दिवाली वाली रात जब सतीश सिंह की कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हमलावर दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा कर रहा था या पहले से इंतजार कर रहा था तो इतनी रात में सतीश के घर पहुंचने की जानकारी और लोकेशन उसे किसने दी। क्योंकि, सतीश का घर आखिरी में है। आगे रास्ता नहीं है। दोनों तरफ घर हैं। फिर कैसे गुपचुप तरीके से वारदात हुई।

चार राउंड में हुई फायरिंग

Uttar Pradesh: पुलिस को मौके से चार खोखे मिले है। हत्या में 32 की चार गोली चली है। जिसमें दो गोली सतीश के गर्दन और कान के पास लगी है। वहीं, एक गोली उनके हाथ में लगी। जबकि, चौथी गोली मिस फायर हो गई।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

West Bengal: दो हमलावरों ने TMC नेता को गोली मारकर की हत्या, समर्थकों ने एक हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Chhattisgarh Election 2023: मुंगेली में पीएम मोदी ने कहा- “कांग्रेस के जाने की अब उल्टी गिनती शुरू”, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।