Yogi Adityanath: यूपी सरकार का तोहफा, अब से साल में 2 बार फ्री मिलेगा गैस सिलेडर दिवाली से होगी शुरुआत

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में दिवाली के नजदीक आते ही पूरा प्रदेश खुशियां बांटने की कवायत तेज कर रहा है, इसी के चलते यूपी की योगी सरकार ने भी प्रदेश वासियों को दिवाली गिफ्ट देने का खास प्लान बनाया है। इसे लेकर सीएम योगी की ओर से निर्देश मिलने के बाद अफसरों की ओर से इसकी कवायत भी तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि योगी सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालीं प्रदेश की सभी लाभार्थी महिलाओं को अगले माह यानी नवंबर में दीपावली से पहले एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की योजना बनाई जा रही है।

1.75 करोड़ गरीब महिलाओं को सीधे पहुंचेगा लाभ

Yogi Adityanath: प्रदेश सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस दिवाली से ठीक पहले उज्ज्वला योजना के तहत एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की योजना का लाभ लेने वाली प्रदेश की 1.75 करोड़ गरीब महिलाओं को योगी सरकार सीधा लाभ पहुंचाने का प्लान बना रही है। इसके साथ ही सिर्फ दिवाली ही नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार की ओर से इसी तरह एक फ्री सिलेंडर होली के मौके पर भी दिया जाएगा।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

Yogi Adityanath: लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस बात पर फैसला लिया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी और इसको दिवाली से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

लोक कल्याण संकल्प पत्र में सरकार ने किया था ऐलान

Yogi Adityanath: बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव के मौके पर जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दीपावली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। पिछले साल उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया था। हालांकि यूपी सरकार गत वित्तीय वर्ष में ऐसा नहीं कर सकी थी. चालू वित्तीय वर्ष के बजट में भी इसके लिए 3047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Manish Sisodia: शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूछे ईडी से कड़े सवाल
Gaganyaan Mission: 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजेगा भारत, पीएम मोदी- “2035 तक बनाएं अपना स्पेस स्टेशन”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।