चुनाव

Chandigarh Mayor Election: सीएम खट्टर ने आप और कांग्रेस पर किया पलटवार, बोले- “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”

Chandigarh Mayor Election: चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस ने आरोप लगाए है। उन्हीं आरोपों का पलटवार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, नाच न जाने आंगन टेढ़ा, जनमत उनके साथ नहीं है इसलिए बीजेपी का मेयर बना है। जब एक बार भारतीय जनता पार्टी का विचार आम आदमी के मन में आता है तो वो जल्दी नहीं निकलता।

Chandigarh Mayor Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीएम खट्टर ने निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी चिंता छोड़ दें राजनीति करते रहे, उनको अपनी छाप छोड़ने की बजाय जनता नकार दे तो अच्छा है।

आप और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर…

Chandigarh Mayor Election: आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मंगलवार को बीजेपी को जीत मिली है। दूसरी तरफ आप और कांग्रेस समर्थित ‘इंडिया’ गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। मेयर चुनाव में मिली करारी के बाद आप और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

आगे सीएम खट्टर ने राज्य के बजट को लेकर कहा है कि, “पेंशन को 2750 रुपए से बढ़ाकर 3000 करने के फैसले पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बजट सत्र 20 फरवरी 2024 से शुरू होगा। ऐसा मंत्रिमंडल की तरफ से हमने अध्यक्ष को भेजा है। इस बार का बजट गरीब के हित में होगा।

आप और कांग्रेस ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

Chandigarh Mayor Election: गठबंधन ने चुनाव परिणाम आने के बाद पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है। आप के सूत्रों के अनुसार, पार्षद कुलदीप कुमार ने याचिका दायर की, जो महापौर पद के लिए उम्मीदवार थे। सूत्रों ने बताया कि याचिकाकर्ता ने चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर चुनाव की प्रक्रिया को रद्द करने का अनुरोध करते हुए इसमें पूरी तरह धोखाधड़ी और जालसाजी होने का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार, आप की याचिका में उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से नये सिरे से चुनाव कराने का निर्देश देने का अनुरोध भी अदालत से किया गया है। उन्होंने बताया कि आप ने चुनाव प्रक्रिया में पूरी तरह धोखाधड़ी होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा के जीत के बाद  AAP और कांग्रेस के कार्यकर्ता चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

खड़गे बोले 2024 लोकतंत्र बचाने का आखिरी साल

Chandigarh Mayor Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के इशारे पर चुनावी मशीनरी का बेधड़क दुरुपयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में लोगों के विश्वास को और कम करेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा है कि, जैसा कि मैंने कल कहा, 2024 हमारे लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका है। अगर हम इसे बीजेपी से बचाने के लिए एक साथ नहीं आते हैं, तो हमारी आने वाली पीढ़ियां पछताएंगी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

संसद भवन: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को 2024 के वर्ष का राम राम
Test Series: दूसरे टेस्ट मैच में गिल और अय्यर की क्या होगी छुट्टी? इन दो नए खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

2 hours ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago