Breaking News

Delhi: 6 दिसंबर को होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में पहले ममता बनर्जी और अब नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव भी नहीं होंगे शामिल

Delhi: तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद I.N.D.I.A गठबंधन में फूट पड़ती दिखाई दे रही है। एमपी के चुनावों में जैसे कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार  व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को तवज्जों नहीं दी थी। उसकी वजह से अखिलेश यादव गुस्से में नजर आ रहे है और उन्होंने भी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के साथ ही बिहार सीएम नीतीश कुमार जो कि 6 दिसंबर बुधवार को दिल्ली में होने वाली गठबंधन की बैठक शामिल नहीं होंगे।

Delhi: यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है। बैठक में पांच राज्यों के हालिया चुनाव नतीजों पर मंथन और आगामी रणनीति पर चर्चा होनी है। लेकिन, इन तीनों दिग्गज नेताओं के बैठक में शामिल न होंने पर बैठक का फीका होना लगभग तय है और साथ ही गठबंधन की एकता पर भी खतरा मंडरा रहा है।

नीतीश कुमार: बीमार होने के कारण नहीं होंगे शामिल

Delhi: बताया ये भी जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार ने बीमार होने के कारण दिल्ली न जाने का फैसला किया है। इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा शामिल होंगे। इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इसमें संयोजक के नाम के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है।

Delhi: क्षेत्रीय दलों का मानना है कि पांच राज्यों में गठबंधन में शामिल दलों ने अलग- अलग चुनाव लड़ा था। इसी वजह से तीन राज्यों में भाजपा को जीत मिली। जेडीयू और आरजेडी का कहना है कि कांग्रेस अपनी हार की खुद जिम्मेवार है। अगर कांग्रेस हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो आज नतीजे कुछ और होते।

Delhi: नीतीश कुमार की पहल पर केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए बने इस गठबंधन में पांच राज्यों के चुनाव पर सीटों के बंटवारे की बात होने के बाद कांग्रेस ने चुप्पी साध ली थी। पिछले दिनों खुद नीतीश ने कांग्रेस के रवैये पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि हम लोग कांग्रेस को जिताने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उसे विपक्षी गठबंधन से कोई मतलब नहीं है।

क्या कुछ बोलीं ममता बनर्जी?

Delhi: ममता बनर्जी ने साफ किया कि वह छह से 12 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी। विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा,“आईएनडीआईए की बैठक के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। किसी ने मुझे बैठक के बारे में नहीं बताया और न ही कोई फोन आया। छह दिसंबर से मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर रहूंगी।”

ममता बनर्जी: अगर उन्होंने मुझे बताया होता तो मैं…

Delhi: ममता बनर्जी ने कहा कि “अगर उन्होंने मुझे बताया होता तो मैं बैठक में चली जाती। दरअसल, पहले यह बताया गया था कि छह दिसंबर की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जिन गठबंधन सहयोगियों से संपर्क किया था, उनमें तृणमूल भी शामिल थी।”

अखिलेश यादव भी नहीं होंगे बैठक का हिस्सा ?

Delhi: ममता की ‘ना’ के बाद समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की भागीदारी को लेकर भी संशय खड़ा हो गया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी का कहना है कि फिलहाल अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का बुधवार को दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।

पहली परीक्षा में ही बिखराव और ‘टकराव’

Delhi: लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे पांच राज्यों के चुनाव I.N.D.I.A. की पहली बड़ी परीक्षा थी। इसमें ही बिखराव व टकराव सतह पर आ गया। गठबंधन में शामिल दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंकी। हालांकि, कांग्रेस की ओर से यह दावा किया गया कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था न कि राज्यों के चुनाव के लिए।

Delhi:  एमपी चुनावों में  कांग्रेस का ‘तरीका’ इतना नागवार गुजरा कि गठबंधन के कई साथी नाराज हो गए। एमपी में सीट बंटवारे को लेकर तो कांग्रेस और सपा के बीच जमकर तकरार हुई, और एक-दूसरे के नेतृत्व तक को निशाने पर लिया गया।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Pakistan:खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत, चोरी छिपे किया गया अंतिम संस्कार पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Rajasthan: हवा महल से जीतने के साथ ही बाल मुकुंद आचार्य ने रोड किनारे चल रही अवैध मांस की दुकानों को बंद करवाने का दिया आदेश
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

23 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

23 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 days ago