Pakistan: खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत, चोरी छिपे किया गया अंतिम संस्कार पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, लखबीर सिंह रोडे की 2 दिसंबर को पाकिस्तान में हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई। लखबीर सिंह रोडे 72 साल का था। खबर लीक ना हो इसके चलते चोरी छिपे पाकिस्तान में सिख रीति-रिवाज से लखबीर सिंह रोडे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लखबीर सिंह रोडे, जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है।

Pakistan: लखबीर सिंह रोडे खुद को प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख बताता था। लखबीर सिंह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ के रूप में सूचीबद्ध था। भारत से भागने के बाद वह पाकिस्तान में रह रहा था।

Pakistan: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखबीर सिंह के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तान में उसकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि “उनके भाई का सोमवार को पाकिस्तान में अंतिम संस्कार किया जा चुका है। हाल ही में, मोहाली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने पंजाब के मोगा जिले में नामित आतंकवादी की जमीन को जब्त करने का आदेश दिया था।”

Pakistan: ISI के इशारे पर फैलाता था आतंकवाद

Pakistan: लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ पंजाब में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। लखबीर सिंह रोडे भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) को पाकिस्तान से संचालित कर रहा था।

भारत से फरार होकर पहुंचा पाकिस्तान

Pakistan: लखबीर सिंह रोडे भारत में पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव का निवासी था और भारत से फरार होकर वह दुबई गया था। बाद में वह दुबई से पाकिस्तान चला गया लेकिन उसने अपने परिवार को कनाडा में रखा। साल 2002 में भारत ने पाकिस्तान को 20 आतंकियों को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए एक लिस्ट भी सौंपी थी, जिसमें लखबीर सिंह रोडे का नाम भी था।

Pakistan: भारत सरकार के डॉजियर के अनुसार, लखबीर सिंह रोडे के इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन ने ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका समेत कई जगहों पर अपनी शाखाएं शुरू की थी। साथ ही रोडे भारत में गैरकानूनी तरीके से हथियार और विस्फोटक भेजने का भी आरोपी है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Rajasthan: हवा महल से जीतने के साथ ही बाल मुकुंद आचार्य ने रोड किनारे चल रही अवैध मांस की दुकानों को बंद करवाने का दिया आदेश
Mathura: श्री कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए 6 दिसंबर को करेंगे दीपदान, शौर्य दिवस मनाने का भी किया ऐलान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।