Breaking News

MP CM Oath: मोहन यादव बुधवार को लेंगे एमपी के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, पीएम मोदी, शाह और योगी हो सकते हैं शामिल

MP CM Oath: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है। मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, कार्यक्रम में पीएम मोदी और योगी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किया जा रहे हैं।

MP CM Oath: शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, शाह, योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे, इसी की तैयारी कर रहे हैं।

एसपीजी की टीम पहुंची भोपाल

 

CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी को देखते हुए भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की तमाम तैयारियां की जा रही है। एसपीजी के अधिकारी भोपाल पहुंच चुकी है और तैयारी का निरीक्षण किया जा रहा है। उधर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर लाल परेड ग्राउंड पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से लाल परेड ग्राउंड तक उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जाएगा।

MP CM Oath: अन्य मंत्री भी लेंगे शपथ

 

MP CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है। दरअसल 14 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहे हैं, मान्यता है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते। यही वजह है कि मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने के एक दिन बाद ही 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है।

 

मोहन यादव से मिले कमलनाथ दी बधाई

 

मोहन यादव को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्हें सोमवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद तय हौ गया सीएम फेस। सीएम पद का दावेदार बनने के बाद लगातार उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे…विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे।”

 

Written By- Swati Singh.

 

ये भी पढ़ें…

Rajasthan: छत्तीसगढ़ और एमपी के बाद राजस्थान में होगा चौंकाने वाला चेहरा… इस नाम का होगा ऐलान
Madhya Pradesh: मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, शिवराज सिंह ने दी बधाई,मोहन यादव ने जताया आभार
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago