Breaking News

UP News: बरेली प्राधिकरण ने तौफीक के अवैध होटल पर बुलडोजर चला कर दिया जमींदोज, बाज को भी नहीं छोड़ा

UP News: योगी 2.0 या फिर कहें कि जबसे यूपी में डबल इंजन की सरकार बनी है तभी से गुंडे माफिया चूहों की तरह बिल में छिप गए हैं और अवैध कब्जे कर आलिशान बंगला बनाने वालों की तो शामत ही आ गई है।

यूपी में जब से यागी ने सीएम पद की शपथ ली है तब से ही योगी का बुलडोजर लगातार अवैध मकानों और संपत्तियों पर चल रहा है और वही अब एआईएमआईएम के नेता तौफीक के आलीशान होटल पर योगी जी का बुलडोजर चला और कुछ ही घंटों में उसे नेस्तनाबूत कर दिया।

UP News: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता तौफीक प्रधान का आलीशान होटल को बरेली प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया गया। आपको बता दें कि “तौफीक ने बाईपास स्थित 700 वर्ग मीटर जमीन पर दो मंजिला आलीशान होटल बनवाया था, लेकिन विकास प्राधिकरण से इसकी अनुमति नहीं ली थी।”

बरेली प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट को समाप्त करके अवैध तरीके से होटल का निर्माण किया गया था और इसी संबंध में कार्रवाई की गई है। उधर, तौफीक का आरोप है कि उनको मुसलमान होने की सजा मिली है।

UP News: हालांकि अफसरों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर कई बार तौफीक प्रधान को नोटिस भेजा गया कि अवैध निर्माण को खुद गिरा ले लेकिन प्रधान जी ने ऐसा किया नहीं और योगी जी के बुलडोजर के सामने शायद चुनौती खड़ी कर दी और मजबूर होकर आखिरकार योगी जी के बुलडोजर को ही जाना पड़ा

बात ये भी कही जा रही थी कि उस आलिशान होटल के टॉप फ्लोर पर एक बाज़ भी बना हुआ था जो कि लोगों को काफी आकर्षित करता था खैर योगी जी की नजरों से कोई नहीं बच सकता एक बार ये बात योगी जी ने साफ कर दी है।

आपको बता दें की योगी जी की सरकार जबसे आई है तबसे अबैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूत करने और अपराधियों बाहुबलियों की नकेल कसने पर ज्यादा जोर दिया है जिसका हर कोई दीवाना है और योगी जी की ये अंदाज लोगों को काफी पंसद भी आता है।

बता दें कि योगी जी का शख्त रवैया और गुंडे माफिआओं पर इंसटेंट कार्यवाही करने का जो अंदाज है उसकी सराहना हर कोई करता है
योगी जी को देखते ही गुंडे माफिआओं को कपी- कपी चढ जाती है।

UP News: गौरतलब है कि इससे पहले बरेली से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर भी इसी तरह बुल्डोजर गरजा था और ये वहीं शहजिल इस्लाम हैं जिन्होंने योगी जी को चेतावनी वाले अंदाज में यह कहा था कि हमारी बंदूक धुआ नहीं गोली उगलेगी खैर उनका ये बयान उन पर ही शायद उल्टा पड़ गया और बल्डोजर चलने के बाद बिल बिला उठे थे।

बता दें कि आजम खान जैसा तुरमखान नेता ही क्यों न हों? हम सब जानते है कि अखिलेश सरकार में उनकी तूती बोलती थी। एक समय वो भी था जब यूपी की पुलिस उनकी भैसों को ढूंढा करती थी और अब जब से योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभाली तब से ही आजम खान और उनके करीबियों के साथ ही बाहुबली मुख्तार अंसारी हो उनके भाई अफजल अंसारी हो या उनके करीबी इन सब की अवैध संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर धड़ल्ले से चल रहा है।

आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा जौहर युनिवर्सिटी की अवैध दीवार पर भी बाबा का बुलडोजर चला है और साथ ही लखनऊ में बाहुबली अतीक अहमद के करीबी के अवैध घर भी बुलडोजर चल चुका है।

UP News: आजम खान की जौहर युनिवर्सिटी की अवैध दिवार तोड़ने वाले अधिकारी ने कहा कि ‘हम नहीं चाहते कि यूनिवर्सिटी में छात्रों की पढाई में कोई व्यवधान पड़े। चकरोड की जमीन को नियम विरुद्ध तरीके से आजम खान ने बदल कर कब्जा कर लिया था और उस पर ऊंची-ऊंची दीवारें बना लीं थीं। कार्रवाई नियमानुसार लखनऊ राजस्व बोर्ड के आदेश पर की गई। आजम खां ने अवैध रूप से निर्माण कर लिया था जिसे हमने ध्वस्त किया है और बाकि आगे भी अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

खैर योगी ने पहले ही साफ कर दिया कि यूपी मे अपराध को पनपने नहीं देंगे बुल्डोजर बाबा का बुलडोजर ऐसे ही और धड़ल्ले से चलेगा। गुंडा हो या मवाली हिंदू हो या मुस्लिम अगर अवैध कब्जा किया है तो योगी की नजरों से बच नहीं सकते। आपको योगी जी का इंस्टेंट कार्यवाही वाला अंदाज आपको कितना प्रभावित करता है।

ये भी पढ़ें…

Ghaziabad News: मदरसा चलाने वाले स्कूल का प्रधानाचार्य शहादत छठी की छात्रा के साथ करता रहा दुष्कर्म, पता लगने पर हुआ फरार
Himachal Pradesh Assembly Election: 1 बजे तक हुई 37 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा अध्यक्ष समेत काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी डाला वोट
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

8 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

8 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

1 day ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

5 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

5 days ago