Himachal Pradesh Assembly Election: 1 बजे तक हुई 37 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा अध्यक्ष समेत काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी डाला वोट

Himachal Pradesh Assembly Election

Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में आज 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। हिमाचल प्रदेश की  55,74,793 मतदाता इस बार चुनावी मैदान में  ताल ठोक रहे 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रही हैं ।  हिमाचल प्रदेश के चुनाव में मुख्य रूप से तीन पार्टियां ताल ठोकती नजर आ रही है। पहली सत्तारूढ़ बीजेपी, दूसरी विपक्ष में बैठी कांग्रेस और तीसरी, पंजाब और दिल्ली में सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और तीनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

इनमें 28 लाख 46 हजार 201 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 27 लाख 28 हजार 555 महिलाएं हैं और 37 मतदाता थर्ड जेंडर में आते हैं।  ये भी जान लीजिए कि पहली बार मत डालने वाले वोटर्स की संख्या कुल 1.93 लाख है। इनमें 1.01 लाख पुरुष और 85 हजार 463 महिलाएं हैं और छह वोटर्स थर्ड जेंडर की श्रेणी में आते हैं।

हिमाचल प्रदेश: विधानसभा चुनवा-2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया।

वोट देने के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि “हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है इसलिए हमेशा यहां अच्छी पोलिंग होती है।मोदी जी के आशीर्वाद से जयराम जी ने जिस तरह से हिमाचल को आगे बढ़ाया है उसको लोग एक बार फिर से मौका देना चाहते हैं। मैं BJP के पक्ष में वातावरण देख रहा हूं।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने मत का प्रयोग किया वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि “हिमाचल में मतदान के दिन अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर किया हमला, कहापार्टी झूठे वादे करती है।”

कांग्रेस के कद्दावर नेता आनंद शर्मा ने शिमला के लॉन्गवुड में मतदान किया। उन्होंने कहा कि “रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा। आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है। वह भाजपा की B टीम है और वोट काटने के लिए हैं।”

एक तरफ जहां कांग्रेस को यह उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी राज्य की सत्ता बदलेगी तो वहीं बीजेपी उम्मीद कर रही है कि हिमाचल के मतदाता इस बार “राज नहीं रिवाज बदलेंगे।” उधर, ‘आप’ का कहना है कि वे दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ रहे हैं और लोग बिजली-पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनके साथ खड़े हैं।

हिमाचल में बीते 37 सालों से सरकार बदलने की परंपरा चली आ रही है और कांग्रेस को उम्मीद है कि वह सत्ता में वापसी करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ दिन पहले ही नारा दिया था कि “इस बार राज नहीं रिवाज बदलेंगे। ” इस नारे को बीजेपी ने चुनाव प्रचार में खूब इस्तेमाल किया और मतदाताओं से अपील की कि एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाएं।

ये भी पढ़ें…

PM Modi In Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में 10,500 करोड की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
Delhi Crime News:10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप मोहम्मद अरमान गिरफ्तार,पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।