Breaking News

UP News: कॉलेज में छात्र के राम-राम करने पर भड़के शिक्षक, माफी नहीं मांगने पर मोहम्मद रिजवान ने लगाया 20 हजार का जुर्माना

UP News: देश में जहां विश्व के सबसे बड़े भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। उसी उत्तर प्रदेश के एक कॉलिज से छात्र के राम-राम करने पर शिक्षक द्वारा एतराज जताने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं नाराज कॉलिज के शिक्षकों ने छात्र पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उसे जमा करने का फरमान भी जारी किया है।अब इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने अपनी भावनाएं आहत होने का हवाला देते हुए कॉलिज प्रबंधक से आरोपी शिक्षकों के निष्कासन और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मामला उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ का है। यहां के जेएमएस कॉलिज में बीबीए में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र ने कॉलिज प्रबंधक को लिखे पत्र में बताया कि वह 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार दोपहर को अपनी कक्षा में पहुंचने के बाद मित्रों से राम-रामजी किया। तो इस दौरान मौजूद शिक्षक निक्की कुमार ने इस बात का विरोध करते हुए भगवान श्रीराम को काल्पनिक बता दिया और ऐसा आगे से कॉलिज कैंपस में न करने की हिदायत देते हुए कक्षा से बाहर निकल गए।

भगवान श्रीराम को लेकर कहे गए अपमानजनक शब्द

UP News: मामला यहीं शांत नहीं हुआ और यह मामला धीरे-धीरे पूरे कॉलिज स्टाफ तक पहुंच गया। इसके बाद सीनियर शिक्षक मोहम्मद रिजवान ने मामले का संज्ञान लेते हुए छात्र को स्टाफ रूम में बुला लिया और करीब 7-8 शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र से कॉलिज कैंपस में राम-रामजी करने पर एतराज जताते हुए छात्र पर शिक्षक निक्की से मांफी मांगने का दबाव डालने लगे। यहां तक कि  करीब आधा घंटे तक छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। छात्र द्वारा मांफी मांगने से इंकार करने पर शिक्षक मोहम्मद रिजवान ने छात्र पर जोर-जोर से चिल्लाना और यहां तक कि गाली गलौच करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि मामले में न्यायाधीश बने शिक्षक रिजवान ने छात्र द्वारा मांफी नहीं मांगने पर भगवान श्रीराम को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए छात्र की भावनाओं को आहत किया। इसके बाद भी छात्र द्वारा मांफी नहीं मांगने पर रिजवान ने छात्र पर 15-20 हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए उसे कॉलिज में जमा करने का फरमान जारी कर दिया। साथ ही छात्र को कठोर से कठोर दंड देने का निर्णय लिया है। अब इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने कॉलिज प्रबंधक को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षकों के निष्कासन और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।

डरेे सहमे पीड़ित ने सात दिन तक नहीं की शिकायत

UP News: पीड़ित छात्र ठाकुर शिवम सिंह ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया कि शिक्षकों द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़ना से मैं इतना डर गया कि कई दिन तक घर से बाहर नहीं निकल सका और यहां तक कि सात दिनों तक किसी को शिकायत भी नहीं कर सका, लेकिन दोस्तों के सहयोग से कॉलिज प्रबंधक से शिकायत की है। अगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं पुलिस में शिकायत करूंगा। हम राम-राम हिंदुस्तान में नहीं करेंगे तो कहां करेंगे। ये देश राम का है और हम भगवान श्रीराम के भक्त हैं।

वहीं कॉलिज प्रबंधक आयुष सिंघल ने बताया कि छात्र कक्षा में राम-राम जप रहा था। इस पर शिक्षन ने मना किया और मांफी मांगने के लिए कहा। छात्र ने मांफी नहीं मांगी तो उस पर अनुशासनहीनता के चलते 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। छात्र क्लास नहीं करता है इसलिए शिक्षकों पर तरह-तरह के आरोप लगा रहा है।  

ये भी पढ़ें…

Republic Day: कर्तव्य पथ से उत्तर प्रदेश की झांकी ने विश्व को दिया बड़ा संदेश, राम मंदिर निर्माण से पहले ही दिखाई राजतिलक की तस्वीर

Republic Day: एएमयू में लगे नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर के नारे, भाजपा नेता की शिकायत पर गरमाया माहौल

Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'

Recent Posts

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

8 hours ago

रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित, जानिए कौन देगा स्मृति ईरानी को टक्कर

नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर…

18 hours ago

IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के…

18 hours ago

IPL 2024: कोलकाता और मुंबई के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

18 hours ago

T-20 World Cup:T-20 वर्ल्ड कप के लिए माइकल वॉन ने चुनी टॉप 4 टीमें, इस टीम को नहीं दिया मौका फैंस भड़के

T-20 World Cup:इंग्‍लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कप्‍तान माइकल वॉन ने आगामी T-20 वर्ल्‍ड कप…

2 days ago

IPL 2024:राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के…

2 days ago