देश

Chandigarh Mayor Election: सीएम केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन का खाता हार से खुला है। पूर्ण बहुमत होते हुए भी इंडिया गठबंधन मेयर चुनाव में मात खा गई। और 16 वोटों के समर्थन वाली बीजेपी चुनाव जीत गई। मेयर चुनाव में हार के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 36 में आठ वोटों को रद्द कर दिया गया है।

Chandigarh Mayor Election: सीएम ने बीजेपी पर चुनाव में गुंडागर्दी और बेईमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन ने वहां मीडिया की एंट्री भी बैन कर दी थी। बीजेपी 16 वोटों के साथ जीत गई और गठबंधन के आठ वोट रद्द कर दिए गए। वहीं,मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन करार देते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।

क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?

Chandigarh Mayor Election: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकतंत्र के लिए काला दिन है! 76 वर्ष पहले आज के ही दिन अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की हत्या की गई थी आज के हो दिन इन्होंने ( BJP ) ने लोकतंत्र की हत्या की है। जिस तरह से इन्होंने गुंडागर्दी करके चंडीगढ़ मेयर चुनाव में अपना मेयर बनाया है आज देश ने देखा है कि किस तरह कैमरा पर इन्होंने वोट की चोरी की है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी को मेजोरिटी नहीं मिल रही है, इंडिया गठबंधन मजबूत है। नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है। अगर वो इस बार भी 17 सीट पर लड़ेंगे तो 17 सीट हारेंगे। देश ऐसी राजनीति पसंद नहीं करता, बीजेपी को इसका नुक़सान होगा।

पंजाब सीएम भगवंत मान बोले लोकतंत्र को लूटा गया

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार के बाद भगवंत मान ने कहा है कि लोकतंत्र को लूटा गया है। जानबूझकर प्रिजाइडिंग ऑफिसर को बीमार किया गया था। अगर 36 वोटों की गिनती में घोटाला हो सकता है तो फिर 90 करोड़ वोटों की गिनती कैसे होगी।

उन्होंने आगे कहा है कि देश के लोकतंत्र में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि मेयर आज जीता नहीं है बल्कि, सीट पर बैठाया गया है। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि ये राष्ट्रीय मुद्दा है। ये देश की बात है। दुर्भाग्य से ये वो ही महीना है जब हमने गणतंत्र दिवस मनाया। जबकि चंडीगढ़ में लोकतंत्र को लूटा गया है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर क्या बोले अखिलेश यादव?

Chandigarh Mayor Election: मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बहुमत न होते हुए भी जिस प्रकार भाजपा ने अपनी शक्ति का दुरूपयोग करते हुए अधिकारियों को दबाव में लेकर, चुनाव जीतने की धांधली की है, उसका संज्ञान तत्काल सिर्फ़ चुनाव आयोग ही न ले बल्कि संविधान के प्रहरी के रूप में माननीय सुप्रीम कोर्ट भी ले और तुंरत इन नतीजों को निरस्त कर अपनी देखरेख में चुनाव करवाकर न्यायसंगत नतीजे घोषित करे और इस लोकतान्त्रिक-अपराध के लिए दोषी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करे। भाजपा लोकतंत्र को निगल रही है। सत्ता का ऐसा वहशीपन देश और देश की जनता के लिए बहुत घातक साबित होगा।

#नहीं_चाहिए_भाजपा

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Nitish Kumar: राहुल गांधी ने बिहार सीएम पर कसा तंज, बोले- “थोड़ा सा दबाव पड़ता है और यूटर्न ले लेते है”
Loksabha Election 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, सासंद डिंपल यादव एटा से लड़ेंगी चुनाव

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

21 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

2 days ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

3 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

3 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

4 days ago