देश

G20 Summit: शिवलिंग के आकार वाले फव्वारों के लिए बीजेपी और आप आमने-सामने, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

G20 Summit: भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में एक नया विवाद छिड़ गया है। जिसमें जगह-जगह पर पानी के फव्वारे लगाए गए हैं, लेकिन अब इन फाउंटेन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, इन फव्वारों का शेप बिल्कुल शिवलिंग की तरह बनाया गया है, जिस पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है। बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधाते हुए हिंदुओं की आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

विवाद की जड़ नई दिल्ली के धौला कुआँ में स्थापित शिवलिंग के आकार के फव्वारे हैं। G 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली को सजाया जा रहा है। इसीलिए यहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता चारू प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट इस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘शिवलिंग कोई सजावट के लिए नहीं है और धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने धौला कुआं इलाके में शिवलिंग की तरह दिखने वाले फव्वारे लगवा दिए हैं।’

उपराज्यपाल कर चुके हैं निरीक्षण

G20 Summit: बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 27 अगस्त को दिल्ली में कई इलाकों का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने इन शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन का भी निरीक्षण किया था। इसके तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी की थीं माना जा रहा है कि आगे यह मुद्दा बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बड़ी सियासी जंग को जन्म दे सकता है।

क्रेडिट को लेकर लड़ाई भी जारी

G20 Summit: एक तरफ शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन को लेकर यह विवाद सामने आया है, तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए जारी सौंदर्यीकरण को लेकर क्रेडिट वॉर भी छिड़ गई है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में जारी सौंदर्यीकरण को लेकर अलग-अलग हिस्सों में पेंटिंग, फव्वारों से चमकाया जा रहा है। सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है, तो वहीं मेकओवर को लेकर अब राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। फंड खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आपस में भिड़ गए हैं।

दिल्ली में G-20 समिट को लेकर किए जा रहे सौंदर्यीकरण का बीजेपी और आम आदमी पार्टी में श्रेय लेने की होड़ मची है। इसी को लेकर दोनों पार्टियों में सियासी जंग छिड़ी है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो संस्थाएं दिल्ली में सौंदर्यीकरण का काम देख रही हैं।

एनडीएमसी, आईटीपीओ, डीडीए, इंडियन एयरफोर्स, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, दिल्ली पुलिस और विदेश मंत्रालय गृह मंत्रालय ये सभी केंद्र सरकार के अधीन हैं।  वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यह पैसा आप सरकार के फंड और करदाताओं के पैसे से मुहैया कराया जा रहा है।

हिंदू महासभा ने लिखा पत्र

G20 Summit: हिंदू महासभा जैसे संगठनों ने भी शिवलिंग वाले फाउंटेन को हटाए जाने की मांग की है। हिंदू सेना ने दिल्ली की सड़कों पर स्थापित शिवलिंग के आकार के फव्वारों को तत्काल हटाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना एवं गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

G 20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से गुरुग्राम तक होंगे रूट डायवर्ट, 3 दिनों तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Asia Cup 2023: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, वनडे में 4 साल बाद भिड़ेंगी दोनो टीमें

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

3 hours ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago