G 20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से गुरुग्राम तक होंगे रूट डायवर्ट, 3 दिनों तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक पढ़िए पूरी रिपोर्ट

G 20 Summit:  देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही है। विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केन्द्र सरकार, और राज्य सरकार जीतोड़ मेहनत कर रही है। दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन शुक्रवार 8 सितंबर, 9 सितंबर और 10 सितंबर के बीच होगा। जी-20 की बैठक का असर गुरुग्राम तक देखने को मिल रहा है। 7 सितंबर की रात 12 बजे तक 10 सितंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों पर पाबंदी रहेगी। यह पाबंदी धौलाकुआं रूट पर रहेगी । बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

केएमपी के रास्ते वाहनों को भेजा जाएगा

G 20 Summit: भारी वाहनों को पंचगांव से वाया केएमपी भेजा जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी बसों को इफको चौक से डायवर्ट करते हुए एमजी रोड से आया नगर के रास्ते दिल्ली को भेजा जाएगा। गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी और अन्य कंपनियों को कहा गया है कि आठ सितंबर को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दें।

दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘भारत मंडप’ में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के दिग्गज नेता इसमें शामिल होंगे। G-20 सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य विदेशी मेहमान भी दिल्ली में होंगे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तीन दिन बंद रहेगी। इसको लेकर दिल्लीवासी टेंशन में हैं। वो अभी कन्फ्यूज हैं कि क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा। स्कूल-कॉलेज और कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। साथ ही कुछ लोग इसलिए टेंशन में हैं कि वो तीन दिन क्या करेंगे। इसके अलावा आपको बता दे कि 7 सितंबर की जन्माष्टमी भी है।

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए सलाह

G 20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी, जहां 9 और 10 सितंबर को चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी।

सड़क मार्ग से नई दिल्ली पहुंचने के लिए एडवाइजरी

G 20 Summit:  गुरुग्राम से टर्मिनल 3 तक जाने के लिए NH-48, राव गजराज सिंह मार्ग, पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड, UER II और सर्विस रोड NH-48 लें। गुरुग्राम से टर्मिनल 1 तक जाने के लिए NH-48, राव गजराज सिंह मार्ग, पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड, UER II, सर्विस रोड NH-48, T3 टर्मिनल रोड और सर्विस रोड NH-48 से संजय टी-प्वाइंट और फिर टर्मिनल 1 तक उलान बातर मार्ग लें। नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टर्मिनल 1 तक जाने के लिए एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, आरटीआर मार्ग, संजय टी-प्वाइंट और उलान बातर मार्ग लें।

6 से अधिक ट्रेनें रद

G 20 Summit:  दिल्ली में 8 और 9 सितंबर को होने वाली G 20 की बैठक को लेकर रेलवे ने गुरुग्राम रूट की 6 से अधिक ट्रेनों को दो दिन के लिए रद्द किया है। कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए है। कुछ ट्रेनें 10 और 11 को भी प्रभावित रहेंगी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Asia Cup 2023: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, वनडे में 4 साल बाद भिड़ेंगी दोनो टीमें
Mahatma Gandhi International Hindi University: केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति के आदेश की अवमानना, प्रो. लेला कारूण्यकारा कर रहे है पद का दुरुपयोग

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।