देश

Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहां-“कांग्रेस ने मजबूरी में किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन”

Women Reservation Bill: महिला एवं बाल विकास सहित कई अन्य विभाग संभालने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला आरक्षण बिल के सहारे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। ये बातें स्मृति ईरानी ने न्यूज़ 18 के साथ बात करते हुए कही।

Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी-यह बिल लाना हमारा संकल्प था

 

Women Reservation Bill: उन्होंने कहा कि “यह बिल लाना हमारा संकल्प था, लेकिन कांग्रेस ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसका समर्थन किया है। साथ ही मंत्री ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की तमाम महिलाओं की ओर से धन्यवाद दिया। बता दें, मोदी सरकार के द्वारा लाये गए महिला आरक्षण बिल को दोनों सदनों से पास करवा लिया गया है। अब वो बिल राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिये जाना है। विपक्ष ने जरूर इस बिल का समर्थन किया लेकिन सरकार के मंशा पर कई प्रश्न उठाये।”

 

स्मृति ईरानी: जो अपने संसद में दृश्य देखा वो हमारा संकल्प था

 

Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी ने कहा कि “जो अपने संसद में दृश्य देखा वो हमारा संकल्प था और वो कांग्रेस की मजबूरी। ईरानी ने 2008 में कांग्रेस शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि उस वक़्त कांग्रेस के सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया था, लेकिन भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस का समर्थन किया था।”

 

स्मृति ईरानी: हमारी स्थिति शुरू से ही स्पष्ट रणनीति और नियत भी साफ़

 

Women Reservation Bill: ईरानी ने आगे कहा कि “हमारी स्थिति शुरू से ही स्पष्ट रणनीति और नियत भी साफ़ थी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की राज्यसभा में कांग्रेस का बहुमत नहीं होने के बाद भी भाजपा ने समर्थन देकर पास करवा दिया था। लेकिन इसके बाद भी वो 2010 से 14 तक बहुमत होने के बाबजूद भी ये बिल अटका रहा। कांग्रेस की असली नियत इसमें झलकती है। जब स्मृति ईरानी से राजद और सपा के द्वारा महिला आरक्षण विधेयक पर समर्थन दिए जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे दोनों दलों की मजबूरी बताई। दरअसल, 2008 में सपा और राजद ने महिला आरक्षण बिल का जमकर विरोध किया था।”

दो- तीन दशकों से अधिक पुराना है बिल

Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी ने कहा कि ठकुछ लोगों की यह गलतफहमी है कि यह बिल दो- तीन दशकों पुराना है। हालांकि, सच्चाई यह है कि अगर आप हमारे संविधान निर्माताओं के इतिहास को पढ़ेंगे तो उस वक़्त भी कुछ महिलाओं ने इस आरक्षण की मांग की थी, क्योंकि उनको एहसास था कि आगामी वर्षों में महिलाओं के राजनीतिक रास्ते कठिन हो जायेंगे। स्मृति ईरानी ने कहा कि पिछले 9 सालों में देश के अंदर सामाजिक सोच में बड़ा बदलाव आया है। कांग्रेस के सहयोगी दल औरतों पर अभद्र टिप्पणी कर देते थे कि वो कांग्रेस को भी रास आ जाता था, अब ऐसा नहीं है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि “जब सोनिया जी ने कहा कि यह हमारा बिल है तो वह हैरान रह गईं। वह खुद से इतना प्यार करती थीं कि जब मतदान और परिचय का समय आया तो वह खुद मौजूद नहीं थीं। वह मुझसे उम्र में बड़ी हैं, इसलिए मैं यह बात संयमित ढंग से कहना चाहती हूं।’ अगर आप उनका भाषण सुनेंगे तो उनके भाषण में दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं। राजीव गांधी ने कोशिश की लेकिन असफल रहे, ये सोनिया जी के अपने शब्द हैं। दूसरे, कांग्रेसियों ने बार-बार कहा है कि 73वां और 74वां संशोधन राजीव जी ने पेश किया था। यह सच नहीं है क्योंकि सोनिया गांधी ने स्वयं स्वीकार किया था कि यह पी. वी. नरसिम्हा राव का योगदान था।”

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें..

Pm Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला, 450 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम
International Lawyers Conference 2023: पीएम मोदी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023 का किया उद्घाटन, कहा- “भारत पर दुनिया का बढ़ रहा है भरोसा”

 

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

17 hours ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

2 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago