International Lawyers Conference 2023: पीएम मोदी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023 का किया उद्घाटन, कहा- “भारत पर दुनिया का बढ़ रहा है भरोसा”

International Lawyers Conference 2023

International Lawyers Conference 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन वसुधैव कुटुंबकम की भारत की भावना का प्रतीक बन गई है। किसी भी देश के निर्माण में वहां की कानूनी बिरादरी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। भारत में वर्षों से न्यायतंत्र भारत की न्याय व्यवस्था के संरक्षक रहे हैं।”

पीएम मोदी: भारत कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना

International Lawyers Conference 2023: पीएम मोदी ने कहा कि आज यह सम्मेलन एक ऐसे समय में हो रहा है जब भारत कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना है। एक दिन पहले ही भारत की संसद ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का कानून पास किया है।”

पीएम मोदी: भारत के प्रति भरोसा बढ़नें में न्याय व्यवस्था की बड़ी भूमिका

International Lawyers Conference 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कानूनी पेशेवरों के अनुभव ने आजाद भारत की नींव को मजबूत करने का काम किया है। आज भारत के प्रति विश्व का जो भरोसा बढ़ रहा है, उसमें भी भारत की न्याय व्यवस्था की बड़ी भूमिका है।”

पीएम मोदी: G20 के ऐतिहासिक आयोजन में दुनिया ने हमारी प्रजातंत्र, जनसांख्यिकी…

International Lawyers Conference 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा किकुछ ही दिन पहले G20 के ऐतिहासिक आयोजन में दुनिया ने हमारी प्रजातंत्र, जनसांख्यिकी और हमारी कूटनीति की झलक भी देखी। एक महीने पहले आज ही के दिन भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के समीप पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना था।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।